Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Trailer: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का बज बना हुआ है. करण जौहर के डायरेक्शन में 7 साल बाद कमबैक को लेकर जहां ये फिल्म सुर्खियों में है वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के साथ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी. हाल ही में इसका सॉन्ग 'तुम क्या मिले' रिलीज किया गया. जो फैंस की टॉप सॉन्ग लिस्ट में शामिल हो चुका है. वहीं अब फैंस को इसके ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच अब आलिया भट्ट ने उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट रिवील कर दी है.

इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर2023 में करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का लंबे समय से इंतजार है. अब आलिया भट्ट और करण जौहर ने इसके ट्रेलर को रिलीज करने की डेट रिवील कर दी है. आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट 4 जुलाई बताई है. इस दौरान आलिया काफी गॉर्जियस लग रही थीं. उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान थी. साथ ही उन्होंने हाथ से 4 का इशारा करते हुए अपने फैंस को ये खुशखबरी दी.

रणवीर और आलिया की जोड़ी दूसरी बार स्क्रीन पर आएगी नजरजोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय के बाद ये दूसरी फिल्म है जिसमें रणवीर और आलिया की जोड़ी नजर आने वाली है. इस फिल्म का रणवीर आलिया के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इसका पहले ट्रैक की बात करें तो इसमें करण जौहर की फिल्मों का पूरा फील दिखाई दे रहा है. जहां स्नों के बीच शिफॉन साड़ी में डांस करती एक्ट्रेस और पहाड़ों के बीच दोनों का डांस देख फैंस इसकी रिलीज को लेकर खासा एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 28 जुलाई से थिएटर्स में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें: Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 2: 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई में संडे को आया जबरदस्त उछाल, कार्तिक-कियारा की फिल्म ने चौथे दिन किया बंपर कलेक्शन