Alia Bhatt Postpartum Weight Loss: एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. आलिया जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो एक्टर रणवीर सिंह संग इश्क फरमाती दिखेंगी. हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का एक बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आया है. 


आलिया ने बेटी के जन्म के 4 महीने बाद कम किया वजन


इस वीडियो में आलिया बोल रही हैं, 'जब मैंने फाइन रिजल्ट देखा, तो मुझे बहुत खुशी हुई और मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैंने बेबी राहा के जन्म के चार महीने बाद ये कर दिखाया. मैंने वास्तव में खुद को इसके लिए तैयार कर लिया. मैं सच में चाहती थी कि ये शानदार हो.'


रणवीर और आलिया की जोड़ी का कमाल


वीडियो में फिल्म के गाने तुम क्या मिले की मेकिंग को दिखाया गया है. रणवीर और आलिया की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में आलिया के साड़ी लुक्स कमाल लग रहे हैं.


बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.


कब हुई थी आलिया की रणबीर कपूर संग शादी?


वहीं आलिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 14 अप्रैल 2022 को रणबीर कपूर संग सात फेरे लिए. दोनों की शादी मुंबई में फैमिली और करीबी रिश्तेदारों के बीच में हुई थी. उनकी शादी की फोटोज काफी वायरल हुई थीं. इसके कुछ समय बाद आलिया और रणबीर ने जल्द पेरेंट बनने की खबर सुनाई और फिर 6 नवंबर 2022 को आलिया ने बेबी गर्ल राहा को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर उन्होंने बेटी के जन्म की जानकारी दी थी. आलिया ने अभी तक अपनी बेटी राहा का चेहरा नहीं दिखाया है.


ये भी पढ़ें- 'मेरे पति कल रात से गायब हैं', Deepika Padukone and Ranveer Singh का इंटेंस ड्रामा, बड़े खुलासे के लिए रहिए तैयार