Nargis Fakhri On Dating Life: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रॉकस्टार' (Rockstar) से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी को भला कौन भूल सकता है. बहुत कम समय में नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर खास पहचान बना ली थी, लेकिन लंबे समय से नरगिस फाखरी फिल्मी दुनिया से दूर हैं और अपनी निजी लाइफ की वजह से आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. इस बीच अब नरगिस फाखरी ने उन लोगों पर गुस्सा निकाला है जो उनकी पर्सनल लाइफ में दखल अंदाजी करते हैं.


डेटिंग लाइफ की परवाह न करें लोग- नरगिस फाखरी


बीते समय में कई बार ऐसा देखा गया है कि नरगिस फाखरी का नाम उनकी फिल्मों से ज्यादा निजी और डेटिंग लाइफ की वजह से चर्चा का विषय बना है. ऐसे में नरगिस फाखरी ने इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है. नरगिस ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए बताया है कि- 'अगर लोग मुझसे मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मुद्दा ये है कि वे काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को हाईलाइट करते हैं. मुझे समझ नहीं आता की लोग मेरी डेटिंग और पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में इतने एक्साइटेड क्यों रहते हैं. वे मेरी लाइफ की परवाह करना बंद कर दें और अपने काम पर ध्यान दें.'


'मैं चाहती हूं कि मुझे मेरी फिल्मों की वजह से जाना जाए न कि इसलिए की मैं किसे डेट कर रही हूं या नहीं. जब तक मेरे हाथ में रिंग नहीं आ जाती, तब तक आप ये समझ लें कि मैं सिंगल हूं.' मालूम हो कि कई न्यूज आर्टिकल में ऐसी छपी खबरें छपी थीं कि नरगिस फाखरी कश्मीर के 37 साल के टोनी बेग को डेट कर रही हैं. यकीनन नरगिस का गुस्सा ऐसी खबरों के बारे में फूटा है.










सोशल मीडिया को दिया नरगिस फाखरी ने दोष


नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया है कि- मौजूदा समय में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसकी वजह से हम जैसे लोगों की पर्सनल लाइफ निजी नहीं रही है. फोन भी जानता है कि हम क्या सोच रहे हैं या हमें क्या चाहिए. वह हमारे कीस्ट्रोक्स दर्ज करते हैं. सोशल मीडिया अच्छे से जानता हैं कि हम क्या देखना पसंद करते हैं. ऐसा लगता है कि हमारी प्राइवेसी एक दम खो गई है और हम लगभग नग्न हैं.


यह भी पढ़ें- बेटी को पालने के लिए पत्नी आलिया भट्ट का काम मैनेज करवाएंगे Ranbir Kapoor, न्यू डैडी ने खुद किया खुलासा