RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र सिंह चहल के आरजे महवश संग डेटिंग के रूमर्स फैले हुए हैं. वहीं बीते दिन महवश चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चहल की टीम पंजाब किंग्स को चियर करती नजर आईं. उन्होंने स्टेडियम से तस्वीरें भी शेयर की हैं और चहल के लिए खास पोस्ट में दिल की बात भी लिख दी है. 

चहल की टीम को चियर करती दिखीं आरजे महवशबता दे कि मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच था. न्यू पीसीए क्रिकेट स्टेडियम मुल्लापुर में खेल गए मैच में चहल की टीम पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया था. वहीं मैच के दौरान महवश भी स्टेडियम में काफी एक्साइटेड नजर आईं. वे चहल की टीम को चियर करती दिखीं. जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें और तेज हो गई हैं.

महवश ने चहल के लिए लिखी दिल की बातवहीं स्टेडियम से चियर करने की अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए आरजे महवश ने कैप्शन में लिखा, “ कोई अपने लोगों को हर अच्छे-बुरे समय में सपोर्ट देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सभी यहां पर आपके लिए हैं." 

आरजे महवश ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है इस साल पंजाब किंग्स को सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि दोस्ती हम तमीज से निभाते हैं भाई, इस के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में एक गाना लगाया है तू मेरे हुक्म का इक्का, तू ही मेरी क्रिकेट का छक्का

महवश ने चहल संग भी अपनी एक सेल्फी शेयर की है. जिसमें दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं. इसे देखकर तो इनके अफेयर के रूमर्स को पंख लग गए हैं. 

फैंस बोले भाभी 2 मिल गईवहीं आरजे महवश की इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, " भाभी 2 मिल गई भाईलोग." एक और ने लिखा, " भाभी 2." वहीं एक अन्य ने लिखा, " 'अब तो कंफर्म हो गया है." 

यह भी पढें -'बिग बॉस की जगह मैं मेंटल हॉस्पिटल जाना पसंद करूंगा,' कुणाल कामरा ने सलमान खान के शो का ऑफर रिजेक्ट किया