Farah Khan On Her Mother In Law:  फराह खान बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने 2004 में निर्देशक शिरीष कुंदर के साथ शादी की थी. वहीं हाल फराह ने टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ अपने व्लॉग में अपनी सास से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए. इस दौरान उन्होंने साउथ इंडियन फैमिली में शादी करने की चुनौतियों के बारे में बात की और कल्चरल डिफरेंसेस से निपटने की बात भी शेयर की.

फराह को सास ने सुनाया था फरमानफराह ने बताया कि जब उनकी नई-नई शादी हुई थी, तो उनकी सास चाहती थीं कि वे पारंपरिक पत्थर का इस्तेमाल करके मसाले पीसें. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सास उन्हें मिक्सर का यूज करते देख कर निराश हो गयी थीं. करिश्मा तन्ना के साथ किचन में खाना बनाते समय फराह खान ने खुलासा किया, "एक बार मेरी सास ने मुझसे फरमान सुनाते हुए कहा, इन मसालों को पीसने वाले पत्थर का इस्तेमाल करके हाथ से पीसना. इन्हें मिक्सर में मत पीसना. मैंने सोचा, 'किसके पास इतना टाइम है भाई?' यह सुनकर करिश्मा हैरान हो गई. वहीं एक्टर की साउथ इंडियन सास ने कहा "वे मसाले खाने को अच्छा टेस्ट देते हैं." इस पर फराह ने तुरंत जवाब दिया, "दोनों तरह से उनका स्वाद अच्छा होता है."

नेटिजन्स का कहना है कि फराह अपनी सास की कर रही बुराईफराह ने सास के हाथ से मसाला पीसने के फरमान वाली बात हल्के-फुल्के मजाकियां अंदाज में की थी. लेकिन सोशल मीडिया पर  नेटिजन्स इस बात को अलग तौर पर देख रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि फराह खान करिश्मा तन्ना के सामने अपनी सास की बुराई कर रही हैं कि कैसे उन्हें शादी के बाद हिंदू ससुराल में मुश्किलें उठानी पड़ी थीं. 

 

फराह ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में सास पर कसा था तंजइससे पहले फराह ने बताया था कि कैसे उनकी सास को उनकी फूड चॉइस को लेकर परेशानी हुई थी. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ होस्ट करने वाली फराह ने  हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी को शो में इनवाइट किया था. उनसे बात करते हुए उन्होंने बताया, "मेरी सास ने कभी मेरे लिए खाना नहीं बनाया. वह केवल अपने बेटे के लिए खाना लाती हैं. वह इडियप्पम, नारियल बेस्ड चिकन, इडली चटनी और ऐसी ही चीजें लाती हैं, लेकिन मेरे लिए नहीं."

इसके बाद उन्होंने मजाक में कहा, "अब, वह यह एपिसोड देखेंगी और मुझे फोन करके कहेंगी, 'मैं तुम्हें अपना खाना नहीं खिलाती, क्योंकि तुम्हें यह पसंद नहीं है. '" इसी एपिसोड में उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनकी सास को उनका फेमस रोस्ट चिकन पसंद न हो. उन्होंने कहा, "वे मंगलोरियन हैं और उन्हें हर चीज में नारियल की जरूरत होती है."

 

ये भी पढ़ें:-Sikandar Box Office Collection Day 10: ‘सिकंदर’ का हुआ बंटाधार, 10 दिन बाद भी नहीं वसूल पाई बजट, शॉकिंग है कलेक्शन