बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ एक से बढ़कर एक कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसी बीच रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह योग करते नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. रिया के फैंस भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.  

इस तस्वीर में रिया वाइट ऑउटफिट में नजर आ रही हैं. वह किसी पहाड़ी इलाके में हैं और काम से फुर्सत निकालकर अपने आप को समय दे रही हैं. रिया की ये तस्वीर लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया बेहद परेशान थीं. वह लंबे समय तक फिल्मों से भी दूर रही थीं. वहीं, ड्रग्स केस में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. रिया की लाइफ अब धीरे धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है. 

फिल्म 'चेहरे' में नजर आईं थीं रिया 

हाल ही में रिया अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी स्टारर फिल्म 'चेहरे' में नजर आईं थीं. फिल्म में सिद्धांत कपूर, अन्नू कपूर, धृतिमान चटर्जी और रघुबीर यादव भी थे. ये फिल्म पिछले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया था. रिया को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखकर उन्हें फैंस बेहद खुश हैं. जल्द ही रिया एक नई फिल्म में भी नजर आ सकती हैं. 

 

ये भी पढ़ें :-

Priyanka Chopra को White Outfits से है ख़ास लगाव, Red Carpet से लेकर Street Look तक, हर बार लगती हैं कमाल

Mumbai Indians के स्टार बैट्समैन Surya Kumar Yadav का आशियाना है आलीशान, देखें तस्वीरें