Marathi Film Ved Collection: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार रितेश देशमुख की मोस्ट अवेडेट मराठी फिल्म 'वेद' इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है. बतौर एक्टर और डायरेक्टर रितेश देशमुख ने इस फिल्म में शानदार काम किया है. हर कोई रितेश की 'वेद' की तारीफ करते नहीं थक रहा है. आलम ये है कि मराठी फिल्म 'वेद' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर के हर किसी को हैरान कर दिया है. ऐसे में हम आपको रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की 'वेद' के ओपनिंग वीकेंड पर कमाई के आंकड़े बताने जा रहे हैं.


ओपनिंग वीकेंड पर 'वेद' का जलवा बरकार


रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की हसबैंड-वाइफ की जोड़ी ने फिल्म 'वेद' से हर किसी का दिल जीता है. तमाम फिल्म क्रिटिक्स रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'वेद' को पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं. साथ ही ऑडियंस भी 'वेद' की तारीफ करते नहीं थक रही है. यही कारण है जो 'वेद' की कमाई का आंकड़ा हर दिन तेजी से आगे बढ़ रहा है. सोमवार को मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मराठी फिल्म 'वेद' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की आकड़ों की जानकारी दी है.


तरण के मुताबिक रितेश देशमुख की मराठी मूवी 'वेद' के लिए ओपनिंग वीकेंड काफी शानदार गुजरा है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन में 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर के हैरान किया है. एक मराठी फिल्म के लिए पहले तीन दिन इस तरह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काबिल ए तारीफ मानना चाहिए.






ऐसे चला मराठी फिल्म 'वेद' की कमाई की सिलसिला


बीते 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रितेश देशमुख की 'वेद' को ऑडियंस ने काफी प्यार दिया है. रिलीज के पहले दिन मराठी फिल्म 'वेद' ने बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़, दूसरे दिन 3.25 करोड़ और रविवार यानी तीसरे दिन 4.50 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है. शनिवार के मुकाबले 'वेद' की कमाई के ग्राफ में संडे को काफी उछाल देखने को मिला है.


यह भी पढ़ें- 'मैं बेगुनाह हूं...न्यायपालिका में है पूरा भरोसा'- Tunisha Sharma केस का मुख्य आरोपी शीजान खान