Avatar 2 Worldwide Collection: हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की 'अवतार द वे ऑफ वाटर' की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के करीब 2 सप्ताह बाद भी 'अवतार 2' की कमाई में तेजी से इजाफा हो रहा है. आलम ये है कि दुनिया भर बिजनेस के मामले में 'अवतार द वे ऑफ वाटर' का कलेक्शन करीब 1 बिलियन के करीब पहुंच गया है. जिसके चलते ये फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है.


कमाई के मामले में 'अवतार 2' का दबदबा कायम


नए साल के मौके पर 'अवतार 2' ने हॉलीडे का भरपूर लाभ उठाया है. एक्सीबिजटर रिलेशंस की रिपोर्ट की मानें तो 'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने तीसरे वीकेंड पर वर्ल्डवाइड करीब 82.4 मिलियन डॉलर की कमाई की है. ऐसे में अब 'अवतार 2' का कुल ग्लोबली कलेक्शन 1.3 मिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है. जोकि भारतीय रुपये के आधार पर 1 अरब से भी ज्यादा का आंकड़ा माना जाएगा. जबकि घरेलू कलेक्शन में 'अवतार द व ऑफ वाटर' 440.5 मिलियन डॉलर की तूफानी कमाई कर डाली है. इंटरनेशल लेवल पर 'अवतार 2' की 957 मिलियन डॉलर की कमाई की है. 


भारत में भी 'अवतार 2' ने की शानदार कमाई


इतना ही नहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी जेम्स कैमरून की अवतार 2 (Avatar 2) फिल्म का जलवा कायम रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अवतार 2 ने भारत  में अब तक  330 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. रविवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 17 करोड़ का कलेक्शन किया है. तीसरे वीकेंड पर 'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने भारत में करीब 40 करोड़ का कोराबार किया है. भारत में कमाई के मामले में अभी भी 'अवतार 2' हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म एवेंजर्स-एंडगेम से पीछे है. 


यह भी पढ़ें- 'मैं बेगुनाह हूं...न्यायपालिका में है पूरा भरोसा'- Tunisha Sharma केस का मुख्य आरोपी शीजान खान