Rishi Kapoor Death Anniversary: आज ही के दिन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. एक्टर की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर एक बार फिर हर किसी का आंखे उन्हें याद कर नम हैं. वहीं दिवंगत ऋषि कपूर की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह और उनकी बेटी रिद्दिमा कपूर ने भी एक्टर को याद कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.


पिता ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हुईं रिद्धिमा
रिद्धिमा ने अपने पिता ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके साथ अपनी बचपन की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. इसी के साथा रिद्धिमा ने लिखा, "जिन्हें हम प्यार करते हैं वे दूर नहीं जाते, वे हर दिन हमारे साथ चलते हैं.फॉरएवर मिस य़ू सो मच.”  वहीं नीतू ने बेटी की इस पोस्ट को अपने हैंडल पर रीशेयर किया है.






ऋषि कपूर की आखिरी कॉल नहीं उठा पाई थीं रिद्धिमा
हाल ही में गलाटा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में, रिद्धिमा ने एक खुलासा किया कि ऋषि कपूर ने निधन से दो दिन पहले उन्हें फोन किया था, लेकिन वह उनकी कॉल का जवाब नहीं दे सकी थीं. रिद्धिमा ने कहा था, "ऐसा होने से दो दिन पहले उसने मुझे कॉल करने की कोशिश की थी. उन्होंने मुझे एक मिस्ड कॉल दी थी, वह अभी भी मेरे फोन पर है. वह उनकी मेरे लिए आखिरी मिस्ड कॉल थी और मैंने सोचा... काश मैंने वह कॉल ले ली होती. उसके बाद , वह वास्तव में जवाब नहीं दे सके या बात नहीं कर सके क्योंकि वह अस्पताल में थे और मैंने उस कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास सेव कर लिया क्योंकि वह उनकी आखिरी कॉल थी. मैंने उसके बाद उन्हें फोन किया था लेकिन वह बात नहीं कर सके.''


रिद्धिमा के पति भरत साहनी ने भी ऋषि कपूर को किया याद
रिद्धिमा के पति, भरत साहनी ने भी अपने हैंडल पर एक फैमिली तस्वीर पोस्ट की, जिसमें बेटी समारा रणबीर कपूर, ऋषि कपूर, नीतू और कृष्णा राज कपूर के साथ पोज देती नजर आईं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, "हर याद के लिए आभारी हूं. आपकी गैरमौजूदगी गहराई से महसूस की जाती है."




फैमिली और दोस्तों ने भी दी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि
निताशा नंदा सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं फैमिली फ्रेंड शानू शर्मा ने भी दिवंगत अभिनेता की फिल्म के सेट से उनकी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की









30 अप्रैल 2020 को हुआ था ऋषि कपूर का निधन
बता दें कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वह ल्यूकेमिया से पीड़ित थे. वह अपने इलाज के लिए काफी समय तक न्यूयॉर्क में भी रहे थे.


ये भी पढ़ें:-Rishi Kapoor Death Anniversary: शाहरुख-काजोल की DDLJ से कैसे था ऋषि कपूर का कनेक्शन? जानिए- दिलचस्प किस्सा