नई दिल्ली: दुनिया को अलविदा कह चुके अभिनेता शशि कपूर का परिवार उनके निधन से शोक में डूबा है. 79 साल की उम्र में किडनी संबधित बीमारी के चलते शशि कपूर का 4 दिसंबर को मुंबई में निधन हो गया. शशि कपूर ने शाम 5.15 मिनट पर अस्पताल में आखिरी सांस ली.


चाचा शशि की मौत से दुखी अभिनेता रणधीर कपूर ने एक स्टेटमेंट में कहा, शशि कपूर ने 5.15 मिनट पर आखिरी सांस ली. उनके निधन से हम बेहद दुखी हैं. उन्हें किडनी संबंधित समस्या कई दिनों से थी. इसके बाद भावुक हो रणधीर ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.

वहीं, चाचा के निधन की खबर सुनते ही ऋषि कपूर ने भी अपनी शूटिंग बीच में ही रोक दी. दिल्ली के चांदनी चौक में फिल्म की शूटिंग कर रहे ऋषि कपूर शूटिंग बीच में ही रोक कर मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.