करीब 20 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखेगी ऋषि कपूर और जूही चावला की सुपरहिट जोड़ी
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 18 Sep 2018 08:27 AM (IST)
ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी फिर से रूपहले पर्दे पर नजर आने वाली है. ये दोनों सितारे एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म में साथ दिखेंगे. कल ही सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया गया है. बता दें कि ये जोड़ी आखिरी बार 1996 में फिल्म ‘दरार’ में नजर आयी थी.
मुंबई: करीब 20 सालों बाद बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी फिर से रूपहले पर्दे पर नजर आने वाली है. ये दोनों सितारे एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म में साथ दिखेंगे. कल ही सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया गया है. बता दें कि ये जोड़ी आखिरी बार 1996 में फिल्म ‘दरार’ में नजर आयी थी. सोमवार को जूही चावला ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के स्टारकास्ट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और बताया कि वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग करने वाली हैं. बड़े पर्दे पर ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी सुपरहिट रही है. इससे पहले ये जोड़ी 'बोल राधा बोल' (1992), 'ईना मीना डीका' और 'साजन का घर' (1994) जैसी फिल्मों में साथ नज़र आ चुकी है. मेकर्स ने बताया है कि इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस इन इंडिया और मैकगुफिन पिक्चर्स करेंगी. दिल्ली की पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म का निर्देशन हितेष भाटिया करेंगे. भाटिया और सुप्रतिक सेन ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. यह भी पढ़ें HOT ब्लैक गाउन में शूटिंग करते हुए करीना कपूर खान की PHOTOS आईं सामने, देखें यहां प्रियंका चोपड़ा ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, कहा- 5 साल की उम्र में ही हो गया था अस्थमा ‘मेड इन चाइना’ का First Look जारी, सादगी से भरे नज़र आए राजकुमार राव और मौनी रॉय सनी लियोन ने किया पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस, VIRAL VIDEO को मिल चुके हैं 28 लाख व्यूज