नई दिल्ली: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? ये एक ऐसा सवाल है जिसके जवाब के लिए दर्शकों ने पूरे दो साल इंतजार किया है, लेकिन अब ‘बाहुबली: द कन्क्लूज़न’ रिलीज हो चुकी है. सिनेमाघरों में टिकटों के लिए खूब मारामारी है. आलम ये है कि अगले एक हफ्ते के लिए तमाम सिनेमाघरों में टिकटों की बुकिंग भी हो चुकी है. लेकिन जो लोग टिकट बुक नहीं करा पाए हैं और जानना चाहते हैं कि बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा, उनके लिए एबीपी न्यूज जवाब खोजकर लाया है.


मूवी रिव्यू: 'बाहुबली: द कन्क्लूजन'

जिन दर्शकों ने ये फिल्म देख ली उन्हें इस बात का जवाब मिल गया है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, लेकिन जिन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है उनकी दिलचस्पी इसी सवाल का जवाब जानने में है.

मूवी रिव्यू: बाहुबली: द कन्क्लूज़न- फिल्म का हर एक सीन मानों एक आइटम सीन है

इस सवाल के जवाब में सोशल मीडिया पर भी कई सही-ग़लत खबरें चल रही है. ग़लत खबर बताने के बजाय हम आपको सही जवाब बता देते हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का सही जवाब है कि बाहुबली को मारने का आदेश खुद उनकी मां राजमाता सिवागामी देती हैं. अपने बेटे को मारने का ये आदेश वो अपने सबसे भरोसेमंद गुलाम कटप्पा को देती हैं जिसे वो अंजाम भी देता है.

बाहुबली 2: फिल्म को लेकर दीवानगी ऐसी कि 2400 रुपए में टिकट खरीद रहे हैं लोग

लेकिन ऐसा राजमाता ने क्यों किया और इसी सवाल से जुझती है निर्देशक एसएस राजामौली की ये बेहद भव्य फिल्म जिसका हर सीन विजुअली कमाल का है. ये घटना फिल्म में क्यों और कैसे होती है इसमें कई ट्विस्ट है और कई नए सवाल हैं जो कटप्पा से भी ज्यादा ज़रूरी हैं.