रिया चक्रवर्ती पर दर्ज एफआईआर होने के बाद से बिहार पुलिस उनकी तलाश कर रही है. संगीन आरोपों के बाद से ही लगातार उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. ऐसे में अब जानकारी सामने आई है कि वो अपने फ्लैट पर मौजूद नहीं हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस रिया के मुंबई स्थित फ्लैट पर भी पहुंची लेकिन वो वहां नहीं मिली. हालांकि उन्हें अभी तक फरार घोषित नहीं किया गया है क्योंकि रिया लगातार अपने वकील के संपर्क में हैं.


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर संगीन आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. बिहार में दर्ज हुई एफआईआर के बाद से ही रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है और उनकी तलाश जारी है. रिया चक्रवर्ती आज कोर्ट में अपनी अग्रिम जमनात की अर्जी लगा सकती हैं. बीती रात जाने माने वकील सतीश माने शिंदे की जूनियर वकील रिया के घर पहुंची थीं. जानकारी के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने वकील को अपना कंसेंट साइन कर के दिया है जिसके बाद अब वो इस मामले में कानूनी मदद ले सकती हैं.


हालांकि आधिकारिकतौर पर अभी ये सामने नहीं आया है कि रिया कब और किस कोर्ट में जमानत की अर्जी देंगी. वहीं, बिहार से 4 पुलिस अधिकारियों की टीम भी मुंबई पहुंची हुआ है जो इस मामले की जांच की करेगी. आज बिहार पुलिस इस केस में मुंबई पुलिस द्वारा की गई जांच के अहस दस्तावेज मांग सकती है.


रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए बोले सुशांत के पिता- सिर्फ नेपोटिज्म ही नहीं, रिया के परिवार की भी हो जांच


 रिया के परिवार पर भी संगीन आरोप


सुशांत के पिता द्वारा 25 जुलाई को राजीव नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में रिया चक्रवर्ती के अलावे इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरिंडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेइमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. सुशांत के पिता ने अपनी अर्जी में कहा, "इस षडयंत्र में रिया और उसके परिजन इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती ने मेरे बेटे से काफी नजदीकियां बढ़ा ली और सभी मेरे बेटे के हर मामले में हस्तक्षेप करने लगे. उसके उपरांत मेरा बेटा जहां रह रहा था वह घर जाकर छुड़वा दिया गया कि इस घर में भूत-प्रेत है."


सीबीआई जांच की उठ रही मांग


सुशांत की आत्महत्या को लेकर कई संगठनों ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की थी. मुंबई पुलिस हालांकि इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.


उल्लेखनीय है कि पटना के रहने वाले सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत काफी कम समय में बॉलीवुड में सफल अभिनेताओं में शामिल हो चुके थे. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में इनकी भूिमका काफी चर्चित रही थी.