Renuka Shahane On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने सोशल मीडिया पर पति आशुतोष राणा के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इस पोस्ट के साथ रेणुका ने बताया कि वह शाहरुख खान की फिल्म पठान देखने जा रही हैं. अब इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने रिप्लाई करते हुए रेणुका को याद दिलाया कि वह उनकी पहली हीरोइन हैं. अब इस पर रेणुका शहाणे ने मजेदार जवाब दिया है.


शाहरुख खान ने रेणुका को याद दिलाई ये बात


रेणुका शहाणे ने ट्विटर पर पति आशुतोष राणा के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार कर्नल लूथरा के साथ पठान देखने जा रही हूं. मौसम बिल्कुल सही है और पेटी बांध ली है'. एक फोटो में रेणुका और आशुतोष कार के अंदर बैठे हुए स्माइल कर रहे हैं. तो दूसरी तस्वीर में दोनों थिएटर के अंदर नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'कर्नल लूथरा को बताया आपने कि आप मेरी पहली हीरोइन हैं या फिर इसे टॉप सीक्रेट रखना है नहीं तो वह मुझे एजेंसी से निकाल देंगे.






रेणुका शहाणे ने शाहरुख खान को दिया जवाब


शाहरुख के इस रिप्लाई पर रेणुका शहाणे ने रिएक्शन देते हुए लिखा, 'हा हा हा उनसे कोई बात छुपती कहां है? आपने ही उन्हें अंतर्यामी कहा है और चाहे जो हो जाए वो आपको फायर नहीं कर सकते हैं क्योंकि जो काम आप करते हैं वो कोई और नहीं कर सकता है. मालूम हो कि रेणुका शहाणे और शाहरुख खान ने साल 1989 में टीवी सीरीज सर्कस में साथ काम किया था. इस सीरियल से शाहरुख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 


आशुतोष राणा ने कर्नल लूथरा के रोल में जीता फैंस का दिल


बता दें कि आशुतोष राणा ने पठान फिल्म में कर्नल लूथरा का किरदार निभाया है. उन्होंने फिल्म में अपनी एक्टिंग से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. शाहरुख खान की 'पठान' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. ये मूवी 11वें दिन 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और इतने करोड़ की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इसमें जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल निभाया है.


यह भी पढ़ें-'वक्त ही नहीं मिलता शोहरत एन्जॉय करने का, लगता है नौकरी कर रहा हूं', आखिर क्यों शाहरुख ने कही थी ये बात?