नई दिल्ली: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कुल में हुई प्रद्युमन की हत्या पर सीबीआई के खुलासे से जहां प्रद्युमन का परिवार समेत सभी लोग काफी चौक गए हैं ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी इस खुलासे के बारे में जाने के बाद काफी शॉक्ड हैं. इसी के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट लिखा है.


रेणुका ने लिखा है, 'मैं जानती हूं आप सभी ने प्रद्युमन के हत्यारे के बारे में सुना होगा. सीबीआई ने एक 11वीं क्लास के छात्र को हिरासत में लिया है जिसने 7 साल के मासूस का गला सिर्फ इसलिए रेंत दिया ताकि स्कुल की छुट्टी हो सके, परीक्षा न हो, पीटीएम न हो. यह मुझे परेशान करता है कि हिंसा को इन दिनों शांत माना जाता है और ग्रेड की दौड़ में हमने मानवता को पीछे छोड़ दिया है। अभिभावक, स्कूल का मैनेंजमेंट और गुरुग्राम पुलिस ने इस केस में बेहद खराब रवैया दिखाया है. एक ऐसे शख्स को फंसाने की कोशिश की जो निर्दोष है उसका गुनाह सिर्फ गरीबी है. अब समय आ गया है कि 'इंटरनेशनल स्कुल्स' को जागना चाहिए और वाकई में लोगो के सही शिक्षा देनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि कोई अमीर लोगों को समाझा पाए कि पैसे से हर चीज नहीं खरीदी जा सकती, ना अच्छे संस्कार और न ही अच्छी शिक्षा. सफलता का शॉर्टकट नहीं होता. आरआईपी प्रद्युमन!'


आपको बता दें कि रेणुका ने इससे पहले भी प्रद्युमन की हत्या को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखा था.



सीबीआई ने बुद्धवार को अपनी जांच के बारे में बताया था कि प्रद्युमन की हत्या उसी के स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं के एक छात्र ने की है जिससे की स्कूल की छुट्टियां पड़ सकें और परीक्षाएं रद्द हो जाएं.