मुम्बई : बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक जाने-माने सिनेमेटोग्राफर और मशहूर दिवंगत लेखक, शायर व गीतकार राही मासूम रजा के बेटे नदीम खान को गंभीर हालत में मुम्बई के लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सीढ़ियों से गिरने की वजह से 69 वर्षीय नदीम खान के सिर, सीने और कंधे में गंभीर चोटें लगने की खबर है. इसी के चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


इस खबर की पुष्टि करने के लिए एबीपी न्यूज़ ने नदीम खान की गायिका पत्नी पार्वती खान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन इस बारे में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. नदीम खान के करीबी दोस्त व जाने-माने अभिनेता रजा मुराद ने पार्वती खान के हवाले से एबीपी न्यूज़ को इस खबर के सही होने की पुष्टि की.


रजा मुराद ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "नदीम खान के सीढ़ियों से गिरने से दिमागी चोट लगने और छाती में फ्रैक्चर होने की खबर परिवार की ओर से मुझे मिली. ये सच है कि इस वक्त उनकी हालत गंभीर बनी हुई है."


उल्लेखनीय है कि नदीम खान ने बतौर सिनेमेटोग्राफर 40 से ज्यादा फिल्मों के लिए काम किया है, जिनमें डिस्को डांसर जैसी सुओरहिट फिल्मों के अलावा किंगल अंकल, इल्जाम, जुर्म, आवारगी, गुनाह, गैंग, खलनायिका जैसी तमाम फिल्मों का शुमार है. सिनेमाटोग्राफी करने के अलावा उन्होंने 'तिरछी टोपीवाले' नामक एक फिल्म का निर्देशन भी किया था. 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म में चंकी पांडे और मोनिका बेदी मुख्य भूमिकाओं में थे.


फिल्मों के अलावा नदीम खान 1994 में आये लोकप्रिय धारावाहिक 'चंद्रकांता' के साथ भी डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी के तौर पर भी जुड़े थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी स्टूडेंट फिल्म मर्डर ऐट मंकी हिल से की थी. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था.


नदीम खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके रजा मुराद ने उनके साथ सालों पुरानी अपनी दोस्ती को याद करते हुए कहा कि न सिर्फ़ उन दोनों ने पुणे स्थित फिल्म‌ ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में साथ-साथ पढ़ाई की थी, बल्कि दोनों का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से भी है.