Rekha At Gandhi Godse Ek Yudh Screening: हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. करीब 9 साल बाद राजकुमार संतोषी फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse Ek Yudh) के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. शनिवार को 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान बी टाउन की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने अपने ट्रेडिशनल लुक से इस स्क्रीनिंग में महफिल लूटी हैं. 


'गांधी गोडसे एक युद्ध' की स्क्रीनिंग पर दिखीं रेखा


21 जनवरी को शनिवार को मुंबई में डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने अपनी फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की स्क्रीनिंग रखी है. ऐसे में रिलीज से पहले इस फिल्म को देखने के लिए बॉलीवुड जगत के तमाम सेलेब्स पहुंचे. इस दौरान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा ने अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर सामने आईं इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रेखा 'गांधी गोडसे एक युद्ध' के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फैमिली की साथ दिखाई दे रही हैं.


इतना ही नहीं दूसरी फोटो में रेखा राजकुमार संतोषी की बेटी और इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस तनीषा संतोषी के साथ भी नजर आ रही हैं. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि रेखा ने सफेद कलर की साड़ी, बिंदी और रेड लिपस्टिक के जरिए खुद के लुक को शानदार बनाया है. रेखा (Rekha) की इन फोटो को देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता है कि उनकी उम्र 68 साल हो गई है. सोशल मीडिया पर रेखा की ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं. 






कब रिलीज होगी 'गांधी गोडसे एक युद्ध'


वहीं बात करें डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse Ek Yudh) की रिलीज के बारे में तो ये फिल्म अगले सप्ताह रीपब्लिक डे यानी 26 जनवरी के मौके पर सिनेमाघरो में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- 'Bade Miyan Chote Miyan' मियां छोटे मियां' की शूटिंग शुरू, एक्शन मोड में अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ को दी ये वॉर्निंग