बॉलीवुड की विख्यात एक्ट्रेस रेखा ने घर के सुरक्षाकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपना कोरोना टेस्ट भी करवा लिया है. रविवार को बृह्नमुंबई नगर निमग(बीएमसी) के अधिकारियों ने उन्हें कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा था. कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद वह सोमवार को बीएमसी को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी. उनके बंगले के एक सुरक्षाकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी ने उनके बंगले सी स्प्रिंग्स को सील कर दिया था.


बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि रेखा नहीं चाहती कि बीएमसी उनका कोविड-19 टेस्ट करें. उन्होंने बताया था कि रेखा ने कहा है कि वह खुद ही कोरोना का टेस्ट करवा लेंगी और रिपोर्ट आने पर बीएमसी को सौंप देंगी. रेखा ने एक प्राइवेट अस्पताल से कोविड 19 का टेस्ट करवाया है. रिपोर्ट आने पर वह इसके बारे में बीएमसी को भी जानकारी देंगी. बता दें कि रेखा के इस बंगले पर दो सुराक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं, जिनमें से एक कई दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुआ था. उसका बांद्रा के कोरोना सेंटर में ट्रीटमेंट चल रहा है.


बीएमसी ने नियमों के अनुसार रेखा के बंगले के बाहर कंटेनमेंट जोन होने का नोटिस लगा दिया है और कोरोना वायरस का मरीज पाये जाने के बाद बंगले को फौरी तौर पर सैनिटाइज भी किया जा चुका है. इतना ही नहीं रेखा के पड़ोसी और गीतकार जावेद अख्तर के बंगले में रहने वाले लोगों को भी कोविड टेस्ट किया गया है.


बच्चन परिवार कोरोना से संक्रमित
बीते शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां दोनों की हालत पहले से बेहतर है. इसके बाद रविवार को बच्चन परिवार के दो और सदस्य ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई. हालांकि इन दोनों में कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए. इस तरह जया बच्चन को छोड़कर पूरा बच्चन परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित है.


एक कदम और आगे आए सोनू सूद, करेंगे घर लौटते वक्त घायल और मृत हुए 400 प्रवासी मदजूरों के परिवार की मदद