नई दिल्ली: 25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की दर्शक तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के किरदारों के लिए बेहिसाब तारीफें कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने दीपिका के काम की सराहना करते हुए उन्हें संदेश भिजवाया है. सोशल मीडिया पर इस संदेश की तस्वीर पोस्ट करते हुए दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा है पहचानिए कौन.
बताते चलें कि दीपिका रेखा को काफी पसंद करती हैं. एक्टिंग के साथ-साथ रेखा को दीपिका का फैशन सेंस भी काफी पसंद है. इसके साथ ही बताते चलें कि रेखा से पहले नीतू कपूर और ऋषि कपूर मे फिल्म 'पद्मावत' देखने के बाद दीपिका को फूलों के गुलदस्ते के साथ तारीफ भरा संदेश भिजवाया था.