Rekha on Umrao Jaan: 70 से 80 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखने वालीं रेखा (Rekha) अपने दिलकश अंदाज़ से आज भी फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है. रेखा लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं हैं लेकिन वो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. जब रेखा ने फिल्म अंजाना सफर से बॉलीवुड में कदम रखा था तो किसी ने नहीं सोचा था कि वो अपनी जनरेशन की इतनी बड़ी स्टार बनकर उभरेंगी.


रेखा जो कभी एक्टर तक नहीं बनना चाहती थीं, उनका फिल्म इंडस्ट्री में इतनी दूर तक का बेहतरीन सफर तय करना, अपने आपमें एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. रेखा ने उमराव जान, (Umrao Jaan), खूबसूरत (Khoobsurat), मुक्कदर का सिकंदर (Muqaddar Ka Sikander), उत्सव (Utsav), खून भरी मांग (Khoon Bhari Maang) जैसी कई क्लासिक फिल्मों में काम किया है.




उनके करियर में कमर्शियल और आर्ट सिनेमा का मिक्स देखने को मिला. जब एक इंटरव्यू में रेखा से कहा गया था कि उन्होंने आर्ट फ़िल्में क्यों की? तो रेखा ने कहा- आपकी नजर में आर्ट फिल्म क्या होती है? मेरे हिसाब से आर्ट फिल्म एक लो बजट फिल्म होती है लेकिन मेरे लिए फिल्म एक फिल्म होती है. मैं उसे आर्ट और कमर्शियल में तोलकर नहीं देखती.




रेखा ने इस इंटरव्यू में उमराव जान में काम करने को लेकर भी बात की और कहा,मैंने उमराव जान में काम करने के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली. मेरे लिए ये बेहद मुश्किल था क्योंकि मुझे उर्दू का एक शब्द नहीं आता था. मुझे तो अब भी की और का बोलने में दिक्कत होती है, मुझे नहीं लगता है कि मैंने उमराव जान में ऐसा कुछ किया था जिसके लिए मुझे नेशनल अवॉर्ड मिले. आपको बता दें कि इस इंटरव्यू में रेखा ने मेहंदी हसन (Mehndi Hasan) की मशहूर गजल 'मुझे तुम नज़र से गिरा रहे हो' भी गुनगुनाई थी. 


Anuradha Patel: 'मन क्यों बहका रे बहका' गाने में Rekha की सहेली बनी ये एक्ट्रेस अब दिखती हैं ऐसी, करती हैं ये काम!