Anuradha Patel Facts: बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने रुपहले पर्दे पर अपना जलवा बिखेरा. इसमें से एक अनुराधा पटेल भी थीं जिन्होंने कम लेकिन अच्छी फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई. आपको बता दें कि अनुराधा मशहूर अभिनेता अशोक कुमार की नातिन हैं. अनुराधा की परवरिश मुंबई में हुई थी और उनकी पहली फिल्म लव इन गोवा थी जो कि 1983 में रिलीज हुई थी.


'लव इन गोवा' के बाद अनुराधा 'धर्म अधिकारी', 'रुखसत', 'सदा सुहागन' समेत कुछ अन्य फिल्मों में दिखाई दीं लेकिन 1984 में आई फिल्म ने उन्हें रातोंरात जबरदस्त सफलता दिला दी. यह फिल्म थी 'उत्सव' जिसमें अनुराधा ने रेखा की सहेली का रोल प्ले किया था. दोनों पर फिल्माया गया गाना 'मन क्यों बहका रे बहका' इतना पॉपुलर हुआ था कि इसे फैंस आज भी नहीं भूले हैं.




इस गाने के अलावा अनुराधा पर फिल्माए एक और गाने मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है को भी काफी पसंद किया गया था. यह गाना फिल्म 'इजाजत' से था जिसने अनुराधा को जबरदस्त पॉपुलर कर दिया था. फिल्मों में पॉपुलैरिटी बटोरने के बाद अनुराधा ने बॉलीवुड एक्टर कंवलजीत सिंह से शादी कर ली और फिल्मों से ब्रेक के लिया. शादी के बाद वह दो बच्चों की मां बन गईं और अपनी फैमिली लाइफ में व्यस्त हो गईं.




तकरीबन 10 साल के ब्रेक के बाद अनुराधा ने बॉलीवुड में फिर कदम रखा और जाने तू या जाने ना, रेडी, आएशा समेत कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स करती नजर आईं. फिल्मों के अलावा अनुराधा पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ग्रूमिंग का इंस्टिट्यूट मुंबई में चलाती हैं. वह अब 56 साल की हो चुकी हैं.


Arbaaz Khan Divorce: क्या Malaika Arora के छोटे कपड़ों से अरबाज खान को थी दिक्कत, जानिए एक्टर ने क्या कहा?