Fawad Khan Abir Gulaal Row: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 'अबीर गुलाल' के साथ बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं. मंगलवार को अपकमिंग फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था. जिसके बाद फवाद के फैंस उनके बॉलीवुड में कमबैक को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. लेकिन टीजर रिलीज के कुछ घंटों बाद ही फिल्म मुश्किल में पड़ गई. दरअसल राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज का विरोध किया हैं.
फवाद खान की 'अबीर गुलाल' का मनसे ने किया विरोधदैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मनसे प्रवक्ता अमेय खोपकर बताया, "हमें आज ही इस फिल्म की रिलीज के बारे में पता चला जब निर्माताओं ने इसकी घोषणा की. लेकिन हम ये क्लियर कर रहे हैं कि हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे क्योंकि इसमें एक पाकिस्तानी अभिनेता है, हम किसी भी हालत में ऐसी फिल्मों को राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे. हम फिल्म के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही एक पूरा बयान जारी करेंगे,"
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने क्या कहा? वहीं विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, "भारत में पाकिस्तान के प्रति व्यापक नफरत है. जब पाकिस्तान की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो भारतीय दर्शक उसे देखना पसंद नहीं करते. अगर कुछ लोग उत्सुकता से इसे देखते भी हैं, तो पाकिस्तानी कलाकार भारत में कभी व्यापक सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं." संजय ने आगे कहा, "अगर केंद्र सरकार के पास इस पर कोई नीति है, तो उसे लागू किया जाना चाहिए. पाकिस्तानी फिल्मों को भारत में रिलीज किया जाना चाहिए या उनके कलाकारों को यहां काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए, इसका फैसला सरकार को ही करना चाहिए."
बता दें कि अबीर गुलाल का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है. फिल्म में वाणी कपूर के साथ फवाद खान हैं.
ये भी पढ़ें:-18 साल की उम्र में मा-बाप गुजर गए, बसों में बेचने पड़े लिप्सिटक-नेलपॉलिश, फिर जया बच्चन की एक कॉल ने बदल दी थी जिंदगी