Rekha and Farooq Sheikh Movie: फिल्मों की शूटिंग करते समय कुछ ऐसे किस्से हो जाते हैं जो हमेशा याद रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा फिल्म उमराव जान के दौरान हुआ जो साल 1981 में आई थी. फिल्म उमराव जान में वैसे तो कई कलाकार नजर आए थे लेकिन मुख्यरूप से दिग्गज अभिनेत्री रेखा थीं जिनके साथ कई एक्टर्स नजर आए थे. इस फिल्म में एक किस्सा फारुख शेख और रेखा के बीच फिल्माया गया था.


रेखा और फारुख शेख की जोड़ी को 80's के दौर में काफी पसंद की जाती थी. फिल्म उमराव जान में एक रोमांटिक सीन फिल्माया गया लेकिन वो इतना आसान नहीं था. चलिए आपको बॉलीवुड का ये दिलचस्प किस्सा बताते हैं जो हर फिल्मी प्रेमी जानना चाहेगा.


रेखा और फारुख शेख के रोमांटिक सीन की शूटिंग


साल 1981 में फिल्म उमराव जान आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी. इस फिल्म में रेखा के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी और उसमें उनकी जो खूबसूरती नजर आई थी उसके चर्चे आज भी इंडस्ट्री में होती है. मुजफ्फर अली के निर्देशन में बनी फिल्म उमराव जान में रेखा लीड रोल में नजर आई थीं और नसीरुद्दीन शाह, फारुख शेख जैसे कलाकार भी अहम रोल निभाए थे.




जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी तब रेखा सुपरहिट एक्ट्रेस हुआ करती थीं और ये किस्सा फिल्म उमराव जान के एक रोमांटिक सीन का है. इस फिल्म की शूटिंग मलीहाबाद में हो रही थी और उस रोमांटिक सीन के लिए एक प्राइवेट जगह पर सेट लगाया गया. उस जगह के लोगों को पता चल गया था कि रेखा की फिल्म की शूटिंग हो रही वो भी रोमांटिक सीन की तो वहां काफी भीड़ लग गई.


भीड़ इतनी बेकाबू हुई कि मेकर्स को पुलिस से सुरक्षा मांगनी पड़ी और भीड़ को रोकने के लिए एयर फायरिंग भी हुई. जब बंदूके चलीं तब जाकर लोग हटे और अगले दिन फिल्म का वो सीन फिल्माया गया था. फिल्म उमराव जान उस साल की सुपरहिट फिल्म थी और इसे आज भी काफी पसंद किया जाता है.


यह भी पढ़ें: मनीषा रानी जल्द करेंगी बॉलीवुड में एंट्री? विवेक अग्निहोत्री के संग नजर आईं एक्ट्रेस