Suniel Shetty On KL Rahul Trolls: सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल संग इसी साल जनवरी के महीने में शादी रचाई थी. वहीं अथिया के साथ-साथ सुनील शेट्टी अपने दामाद को भी प्यार करते हैं. ससुर और दामाद एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. वहीं अब इसका सबूत भी उन्होंने दे दिया है. 

सुनील शेट्टी को सताई दामाद की चिंतासुनील शेट्टी ने अपने दामाद जी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 'उन्हें बहुत बुरा लगता है जो कोई राहुल को ट्रोल करता है. जी हां, हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू के दौरान वे कहते हैं कि 'मुझे राहुल और अथिया से भी ज्यादा तकलीफ होती है, जब कोई राहुल के बारे में बुराभला बोलता है. लेकिन राहुल हमेशा मुझे समझाता है और कहता है कि पापा आप इन सभी बातों को दिल से मत लगाओ. मेरा बल्ला बोलेगा.'

कहा- मुझे बुरा लगता है जब कोई राहुल को ट्रोल करता हैसुनील शेट्टी ने आगे बताया कि 'मैं क्रिकेट को लेकर काफी सुपर टिशियस हूं. जब-जब राहुल फील्ड पर आते हैं तो मैं बहुत ज्यादा घबरा जाता हूं. आखिर वह मेरा बच्चा है. मैं हमेशा यही चाहूंगा कि वह जीत कर आए.  मैं जब उसकी आंखों में देखता हूं तो मुझे ये एहसास होता है कि ये कितनी बड़ी चीज है.'

एक्टर कहते हैं कि 'आपका बच्चा अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाता है तो आप अंदर ही अंदर परेशान हो जातो हो. मुझे पता है कि राहुल पूरी दुनिया के लिए एक बेहतरीन प्लेयर है लेकिन मैं उसे अपने बच्चे की तरह देखता हूं.'

ये भी पढ़ें: 'पांच साल कब निकल गए पता ही नहीं चला...' Kapil Sharma ने शादी की सालगिरह पर गिन्नी चतरथ पर लुटाया प्यार, पोस्ट कर लिखी ये बात