Sohail Khan Spotted with Shefali Bagga: पॉपुलर एंकर शेफाली बग्गा की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. शेफाली बग्गा सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए IPL मैच देखने पहुंची थीं. इस दौरान सोहेल खान भी उनके साथ थे. शेफाली ने सोशल मीडिया पर कई सारे फोटोज और वीडियोज शेयर हुए. मैच देखने के बाद भी दोनों को साथ देखा गया. उन्होंने पैपराजी को पोज दिए और फिर कार में बैठकर चले गए.
शेफाली संग सोहेल ने दिए पोज
फोटोज शेयर करते हुए शेफाली बग्गा ने लिखा- एक आरसीबी फैन हैं और एक मुंबई इंडियन फैन हैं. बताइए कौन कौन है? फोटोज में वो सोहेल के साथ पोज दे रही हैं. दोनों साथ में काफी खुश और एक्साइटेड दिखे. इसके अलावा शेफाली ने एक्टर जय भानुशाली संग भी पोज दिए. इस दौरान शेफाली ने येलो कलर का जिम आउटफिट पहना था. साथ ही जैकेट भी डाली थी. उनकी पोस्ट पर जय भानुशाली ने कमेंट किया था. उन्होंने लिखा था- ये बहुत जल्दी था, लेकिन मुंबई इंडियन जिंदाबाद.
बिग बॉस 13 से मिला शेफाली को फेम
बता दें कि शेफाली बग्गा को बिग बॉस 13 से नेम-फेम मिला था. वो स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट हैं. वो होस्टिंग भी करती हैं और उन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. उन्हें पिछली बार दिग्विजय राठी के साथ म्यूजिक वीडियो बेपरवाहियां में देखा गया.
सीमा के साथ हुई थी शादी
वहीं सोहेल खान की बात करें तो उनकी शादी सीमा सजदेह के साथ हुई थी. दोनों की शादी 1998 में हुई थी और उन्होंने 3 साल पहले 2022 में तलाक ले लिया. सोहेल और सीमा के तलाक ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था. सोहेल और सीमा के दो बच्चे हैं. सोहेल के बच्चों के नाम निर्वान और योहान हैं.
ये भी पढ़ें- सुपरस्टार के बेटे को फिल्म फ्लॉप होने का लगा था सदमा, एक साल तक घर से बाहर नहीं रखा था कदम