Raveena Tondon Patna Shukla Release: बारिश के मौसम में पीली साड़ी में 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस करने वाली एक्ट्रेस रवाना टंडन आज भी बॉलीवुड पर राज करती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को ऐसा हिप्नोटाईज किया है कि आज भी बड़े पर्दे पर उन्ही की डिमांड है. एक्ट्रेस इस वक्त अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पटना शुक्ला को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पटना शुक्ला आज ही बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक्ट्रेस एक लॉयर का रोल प्ले कर ही हैं. जो कि एक स्टूडेंट की हेल्प करती हैं. एक इंटरव्यू में रवीना ने फैंस के साथ अपनी स्टूडेंट लाइफ के किस्से भी शेयर किए हैं. 


रवीना टंडन को आई अपने स्कूल की याद


ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने स्कूल के बारे में बात की. उन्होंने बताया - हमारे जमाने में अगर किसी बच्चे के यूनिट टेस्ट में 70 पर्सेंट मार्क्स आते थे. तब उस बच्चे को एग्जाम नहीं देना पड़ता था. एक्ट्रेस ने आगे कहा - मुझे हर बार एग्जाम से छुटकारा मिल जाता था. एक्ट्रेस ने बताया कि 8वीं के बाद उनके मार्क्स सिर्फ 55 पर्सेंट ही आते थे. 






पढ़ाई के बीच आ रहा था फेम
रवीना टंडन ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उनके घर में डिग्री का बहुत महत्व है. 'पत्थर के फूल' फिल्म रिलीज होने के बाद रवीना काफी फेमस हो गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा - 'चाहे कुछ भी हो मैं अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ना चाहती थी पर मेरी पढ़ाई के आड़े मेरा फेम आ रहा था'.  


उन्होंने कहा- 'जब भी मैं कॉलेज जाती तो वहां स्टूडेंट्स का फोकस सिर्फ मुझसे मिलना और मेरे साथ फोटो खिंचाना होता था. इसके चलते कॉलेज की प्रिंसिपल ने मेरे पेरेंट्स को कहा कि वो मुझे कॉरेस्पोंडेंस से डिग्री दिलवा दें. इससे मेरी सेफ्टी भी बनी रहेगी और मुझे डिग्री भी मिल जाएगी'. 


ये भी पढ़ें: शाहरुख खान को जिस फिल्म ने बनाया सुपरस्टार, उसके लिए ये एक्टर था पहली पसंद, एक शर्त और हाथ से फिसल गई थी ब्लॉकबस्टर मूवी