Rasha Thadani Birthday: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्मों में कदम रखने से पहले ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वहीं आज 15 मार्च को राशा अपना 19वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर रवीना ने अपनी लालडी को एक खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. 


बेटी के बर्थडे पर रवीना ने शेयर की बचपन की यादें
इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने राशा के बचपन की कई सारी यादें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज का एक कोलाज बनाया है, जिसमें राशा के बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं.  



इस खास अंदाज में किया विश
वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना ने बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा कि 'मेरी राजकुमारी, तुम्हारे लिए एक प्रेम कहानी है. एक फेयरी टेल सुनाने जा रही हूं जहां अच्छे लोगों की हमेशा जीत होती है. हंसी और खुशी से भरा जीवन होता है जहां सिर्फ शुद्ध आत्माएं जुड़ती हैं. सिर्फ प्यार और रोशनी होती है. मैं तुम्हारे में ये दुआ करती हूं कि तुम्हें जीवन में आनंत करुणा और श्क्तिन मिले. हैप्पी बर्थडे. तुम्हारी मां तुमसे बहुत प्यार करती हैं.


फैंस ने दी शुभकामनाएं 
वहीं रवीना के इस खूबसूरत पोस्ट पर राशा ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'लव यू मॉम...'  सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. फोटोज पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. रवीना के फैंस भी उनकी लाडली को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ये आपकी छोटी बहन लगती है. तो किसी अन्य यूजर ने लिखा कि 'हैप्पी बर्थडे राशा. आपका हर सपना पूरा हो...'


साउथ की फिल्म से करेंगी अपना डेब्यू
बता दें कि राशा साउथ की फिल्म से फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. खबरें हैं कि राशा साउथ के स्टार राम चरण के साथ अपनी पहली फिल्म करेंगी. यह एक तेलूगू स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी , जिसे बुच्ची बाबू सना डायरेक्ट करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक फिल्म की आधिकारिक तौर पर अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन खबरों की मानें तो मेकर्स जल्द ही इस फिल्म की घोषणा करने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: Pulkit-Kirti Wedding: पुलकित-कृति की शादी की पहली तस्वीरें आई सामने, पिंक लहंगे में दुल्हन लगीं खूबसूरत तो खास शेरवानी में जंचे दूल्हे राजा