Raveena Tandon On Padma Shri Award: रवीना टंडन बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. रवीना ने हिंदी फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. एक्ट्रेस 90 के दशक से ऑडियंस को एंटरटेन करती आ रही है. हाल ही में रवीना को देश की देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था. वहीं इस सम्मान को हासिल करने के बाद  खुशी से झूम रही एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एबीपी न्यूज़ से भी बात की है..


राष्ट्रपति मुर्मु ने रवीना की देखी हैं तमाम फिल्में
पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे जाने पर रवीना ने कहा कि देश की राष्ट्रपति से पद्मश्री लेना उनके लिए एक अद्भुत अनुभव था. रवीना ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मु ने उन्हें कहा कि वह उनकी तमाम फ़िल्में देखती रही हैं, जिसे सुनने के बाद उन्हें और बढ़िया महसूस हुआ. रवीना ने कहा कि पुरस्कार लेते वक्त सामने बैठे उनके पति अनिल थडानी और उनके दोनों बच्चों के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान थी जिसे देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.


पद्मश्री के लिए नाम आने पर रवीना को नहीं हो रहा था यकीन
इस दौरान रवीना ने ये भी बताया कि उन्हे एक पत्रकार से पता चला था कि उन्हें पद्मश्री से नवाजे जाने का ऐलान हुआ है. जब उन्हें यह खबर मिली तो उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि सचमुच हुआ है. रवीना ने बताया पुरस्कार के ऐलान के बाद सबसे पहले उन्होंने अपनी मां से बात की थी.






बेटे रणवीर को मां रवीना पर है गर्व
रवीना ने कहा कि उनके बेटे रणवीर को पहले पद्मश्री की अहमियत का एहसास नहीं था.  मगर बाद में जब स्कूल टीचर ने उन्हें इसके बारे में उसे बताया तो उसे मां (रवीना) बड़ा गर्व महसूस हुआ.






रवीना को 'दमन' के लिए मिला था बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
बता दें कि रवीना टंडन ने 20 साल पहले अपनी फ़िल्म 'दमन' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर पुरस्कार दिये जाने के दिनों को भी याद किया. रवीना ने कहा कि उस वक्त घरेलू हिंसा और मैरिटल रेप जैसे विषयों पर फ़िल्में नहीं बना करती थीं मगर 'दमन' में एक ऐसे मुद्दे को उठाया गया था तो आज भी प्रासंगिक है.


क्या राजनीति में एंट्री करेंगी रवीना टंडन?
रवीना टंडन से जब राजनीति में कदम रखने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कई पार्टियों का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें तमाम पार्टियों से चुनाव लड़ने के ऑफर आ चुके हैं मगर उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है और वे किसी पार्टी से ना जुड़कर एक स्वतंत्र आवाज़ बनीं रहना चाहती हैं.  इस दौरान एक्ट्रेस से ये भी पूछा गया कि क्या राजनीति के बग़ैर भी संसद पहुंचने के ज़रिए यानी राज्यसभा में नामांकित होना चाहेंगी? इस सवाल के जवाह में रवीना ने कहा कहा कि जब इस तरह का कोई ऑफर ‌उनके पास आएगा तो वे इस बारे में विचार करेंगी.


रवीना को पिता का नाम रोशन करने की है खुशी
रवीना ने कहा कि अगर पद्मश्री लेते या मिलते वक्त उनके निर्देशक पिता रवि टंडन जिंदा होते तो उन्हें यह पुरस्कार लेते हुए और भी खुशी होती. मगर उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने अपने‌ पिता का नाम रौशन किया.रवीना टंडन ने अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स पर भी बात की.


ये भी पढ़ें: Armaan Malik ने न्यू बॉर्न बेबी का रखा ये प्यारा नाम, पहली वाइफ ने बताया- कब दिखाएंगे बेटे का चेहरा