Kar Gayi Chull Song: करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म कपूर एंड सन्स का एक गाना सुपरहिट रहा है. इस गाने का नाम कर गई चुल्ल है. रैपर बादशाह का कर गई चुल्ल गाना हर पार्टी की जान होता है. इस गाने को कई साल हो चुके हैं मगर इसके बिना कोई भी पार्टी पूरी नहीं होती है. इस गाने की एक लाइन में रवीना टंडन के नाम का इस्तेमाल हुआ था. रवीना के नाम का इस्तेमाल करने से पहले करण जौहर ने उनसे एक सवाल पूछा था. जिसके बारे में रवीना ने खुलासा किया है.

रवीना टंडन हाल ही में इंडियन आइडल 15 में आईं थीं. जहां पर उन्होंने इस गाने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. इंडियन आइडल 15 का ग्रैंड फिनासे इस हफ्ते होने जा रहा है. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आने वाले हैं. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रवीना इस बारे में बात करती नजर आ रही हैं.

रवीना से करण ने पूछा था ये सवालरवीना ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि गाने में उनके नाम का इस्तेमाल होने वाला है और उन्होंने बताया कि एक बार करण जौहर का उनके पास कॉल आया था. उन्होंने कहा- सच कहूं तो मुझे नहीं पता था ऐसे गाना आने वाला है. मुझे करण ने कॉल किया, और हम तो बादशाह के बहुत बड़े फैन थे ही. मैं उनके सारे रैप सुना करती थी. वो बहुत कूल थे. तो करण ने मुझे कहा-मैं तुम्हारा नाम इस्तेमाल करने की परमिशन चाहता हूं. मैंने कहा- कितना स्वीट है, हां क्यों नहीं. उसने कहा- पहले अनिल थडानी का क्या होगा. वो मुझे मारेगा तो नहीं? तू पहले अनिल से पूछ ले. वो ठीक है ना अगर मैं तेरे नाम का इस्तेमाल करूं तो.

एक वीडियो में रवीना अपनी फिल्म पत्थर के फूल के गाने कभी तू छलिया लगता है पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस फिल्म में रवीना के साथ सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे. इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले की बात करें तो ये 5-6 अप्रैल को होने वाला है.

ये भी पढ़ें: जब शाहरुख खान की इस हरकत से खफा हो गए थे मनोज कुमार, एक्टर पर ठोक दिया था 100 करोड़ का केस, हैरान कर देगा किस्सा