Manoj Kumar Death: मनोज कुमार इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. उनके निधन मे पूरा देश शोक में डूब गया है. मनोज कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनोज कुमार के बेटे ने कुणाल गोस्वामी ने बताया कि उनके पिता तकलीफ में थे. उनके बेटे ने ये भी बताया कि वो आखिरी समय में किससे बात किया करते थे.
मनोज कुमार के निधन के बाद उनके बेटे कुणाल ने मीडिया से बात की. उन्होंने अपने पिता के आखिरी समय के बारे में बताया है. कुणाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
इस शख्स से करते थे बातकुणाल गोस्वामी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा- मेरे पिताजी मनोज कुमार जी का आज सुबह 3:30 बजे कोकिलाबेन अस्तपाल में देहांत हो गया है. वो लंबे समय से अस्वस्थ थे लेकिन उन्होंने बड़ी शिद्दत से हर चीज का मुकाबला किया. भगवान की दया है कि वो चैन से आराम से इस दुनिया से गए हैं. कल सुबह उनका अंतिम संस्कार होगा. आप सभी लोगों का धन्यवाद.
कुणाल ने आगे कहा- बीमारी उनकी काफी सालों से चल रही थी. दो महीने में वो 88 साल के होने वाले थे तो वो 87 साल में स्वर्गवास हुए हैं. आखिरी समय में वो सबसे बात करते थे लेकिन सबसे ज्यादा वो अपने पोतों और छोटे नाती थे उनसे बात करते थे. बहुत खुश थे बस थोड़ी तकलीफ में थे, क्योंकि अस्वस्थ थे.
बता दें मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने भी अपने पापा की तरह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. मगर उनका करियर सक्सेसफुल नहीं रहा. जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर उन्होंने बिजनेस शुरू किया. वो अपने बिजनेस में बहुत खुश हैं. उनका दिल्ली में कैटरिंग का बिजनेस है. कुणाल अपने बिजनेस से करोड़पति बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: Manoj Kumar Net Worth: अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार, जानिए उनकी नेटवर्थ