Raveena Tandon On Her Bollywood Struggle : बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म का मुद्दा उठता है, जिसे लेकर कुछ तबके के लोगों को कहना होता है कि स्टारकिड्स के लिए फिल्मी सफर आसान है, उन्हें मेहनत नहीं करनी पड़ती. हालांकि, रवीना टंडन के साथ इसका उल्टा हुआ. हाल ही में अदाकारा को अपने पुराने दिनों की याद आ गई और उनका दर्द छलक उठा.


मुश्किल रहा बॉलीवुड में उनका स्ट्रगल
बॉलीवुड की एवरग्रीन डीवा रवीना टंडन (Raveena Tandon) एक ज़माने में जवान दिलों की धड़कन हुआ करती थीं. रवीना टंडन फिल्ममेकर रवि टंडन की बेटी हैं और फिल्मों में उन्हें अपने पिता के नाम की नहीं बल्कि मेहनत और टैलेंट की ज़रूरत पड़ी. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल को याद करते हुए बताया है कि राजनीति से त्रस्त इंडस्ट्री में उनके लिए सर्वाइव करना बेहद मुश्किल रहा, लेकिन वह मेहनत करती रहीं.


'लोगों ने मुझे ठुकराने की कोशिश की'
रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया, 'इतने महान पिता होने के बावजूद, लोगों ने मुझे तोड़ने की  बहुत कोशिश की और मुझे अस्वीकार कर दिया, लेकिन हर बार मैं वापस लड़ी. ये कभी आसान नहीं था और ये वास्तव में मुझे इस उद्योग के बारे में परेशान करता है कि एक प्रतिभाशाली व्यक्ति को कभी भी आसानी से खुद को साबित करने का मौका नहीं मिलता है'.


रवीना आगे कहती हैं, 'मैं उद्योग में सदियों से चली आ रही गंदी राजनीति की सराहना नहीं करती. अपने 30 साल के लंबे करियर में, मैंने बहुत से लोगों को आगे बढ़ने और वापस लड़ने के लिए संघर्ष करते देखा है. कुछ बच जाते हैं, कुछ नहीं बच पाते हैं और यह देखना बहुत ही दुख की बात है'.


यह भी पढ़ें- Saif-Taimur : शूटिंग के लिए घर से दूर करीना, तो बेटे तैमूर के साथ ही मालदीव ट्रिप एन्जॉय करने निकल पड़े सैफ!