Rasha Thadani Debut Film : 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी अब खूब चर्चा में रहती हैं. खूबसूरती के मामले में भी राशा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. वहीं अब राशा भी बॉलीवुड की हीरोइन बनने जा रही हैं. राशा पिछले कुछ समय अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. वो जल्द ही अजय देवगन और उनके भांजे अमन देवगन संग एक एडवेंचर मूवी में नजर आने वाली हैं. इस बीच राशा ने अपने ऑडिशन को लेकर बात की है.


राशा थडानी करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू
राशा थडानी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी हैं. वो खुद अपनी मां की तरह एक अदाकार बनना चाहती हैं. ऐसे में अब वो जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. हर किसी की तरह राशा को भी पहली फिल्म के लिए ऑडिशन देना पड़ा था. लेकिन उनका ऑडिशन अच्छा नहीं गया था, लेकिन इसके बावजूद राशा को फिल्म में कास्ट किया गया. राशा ने खराब ऑडिशन होने के बाद भी फिल्म मिलने की वजह भी बताई है. 





ऐसे मिला राशा को पहली फिल्म में काम करने का मौका
राशा थडानी ने कहा कि अभिषेक कपूर एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो ऐसे ही किसी को भी कास्ट नहीं करते हैं. पहले उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान का डेब्यू कराया था. राशा ने खुलासा किया था अभिषेक कपूर के लिए वो काफी खराब थीं. लेकिन इसके बावजूद अभिषेक ने उन्हें कास्ट किया जिसके लिए वो उनकी बहुत शुक्रगुजार हैं.  राशा ने कहा कि -शायद अभिषेक कपूर ने उनमें कुछ ऐसा जरूर देखा होगा इसलिए ही उन्हें एक मौका दिया. 

अभी तक राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं हुआ है. लेकिन ये पक्का है कि इस फिल्म में उनकी जोड़ी अमन देवगन संग बनेगी. वहीं फिल्म में अजय देवगन भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. 

खूबसूरत में देती हैं मां रवीना टंडन को टक्कर
बता दें कि राशा थडानी 19 साल की हो चुकी है. कई स्टारकीड्स की तरह राशा ने भी अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल से की है. राशा भी आर्यन, सुहान की तरह पॉपुलर स्टारकिड्स में शामिल हैं. राशा अक्सर अपनी मम्मी रवीना टंडन के साथ स्पॉट की जाती हैं. रवीना की तरह ही राशा भी काफी खूबसूरत हैं. लेकिन एक्टिंग के मामले में भी वो अपनी मां को टक्कर दे पाएंगी ये उनकी पहली फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. 

यह भी पढ़ें: 'मिर्जापुर 3' से कटा इस किरदार का पत्ता, एक्टर ने खुद किया कंफर्म, टूटा फैंस का दिल