एक्ट्रेस रश्मिक मंदाना ने कम ही समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली है. लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अक्सर ऐसा होता है कि सेलेब्स को एक साथ काफी चीजों से डील करना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर इन सेलेब्स पर उनके फैंस की नजरें हमेशा टिकी रहती हैं, ऐसे में वो कई बार अपने इमोशन्स को ठीक से फील भी नहीं कर पाते. 


कुछ समय पहले रश्मिका मंदाना ने कहा था कि उनकी मम्मी की एक एडवाइस ने जिंदगी में आगे बढ़ने में उनकी काफी मदद की थी. उन्होंने बताया, ''मैं जब छोटी थी तो कोई भी परेशानी लेकर अपनी मम्मी के पास जाती थी तो वो हमेशा कहती थीं कि रो क्यों रही हो. रोना बंद करो. तुम्हें क्या लगता है कि यही जिंदगी की सबसे बड़ी परेशानी है तो ऐसा नहीं है.''


रश्मिका मंदाना ने आगे बताया, ''मेरी मम्मी हमेशा कहती हैं कि चाहे आप कितने ही परेशान क्यों न हों लेकिन आपको ये दूसरों को दिखाने की जरूरत नहीं है क्योंकि किसी को आपकी परेशानी से फर्क नहीं पड़ता. इसलिए बेहतर ये है कि आप अपनी परेशानियों को खुद हल करें और दुनिया को सिर्फ यही दिखना चाहिए कि सब ठीक है.''






यहां बता दें कि रश्मिका मंदाना बीते काफी समय से एक्टर देवरकोंडा संग अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन दोनों ही इस बारे में बात करने से गुरेज करते नजर आते हैं. रश्मिका मंदाना इससे पहले अपनीएक सगाई तोड़ चुकी हैं और उस दौरान वो अपने रिलेशन को लेकर काफी ओपन थीं. लेकिन तब से ही एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखने का फैसला किया.  


 यह भी पढ़ें- सामंथा का करियर खत्म! नई फिल्म की रिलीज के बाद क्यों शुरू हुआ अभिनेत्री को लेकर विवाद