Pooja Hegde Old Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म में पूजा हेगड़े दबंग खान यानी सलमान खान के ऑपोजिट नजर आ रही हैं. अब फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है, ये जानने के लिए तो फैंस को अभी इंतजार करना होगा. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले पूजा हेगड़े का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


पूजा हेगड़े ने साल 2009 में मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था. हालांकि वो शुरुआती राउंड्स में ही बाहर हो गईं थी. लेकिन पूजा ने हिम्मत नहीं हारी और उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया में हिस्सा लिया. इसमें पूजा सेकेंड रनर अप रहीं थी. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. 


अब पूजा हेगड़े का मिस इंडिया कॉम्पिटिशन के दौरान शूट किया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूजा अपने बारे में जानकारी देती नजर आ रही हैं. इसमें पूजा बता रही हैं कि वो 18 साल की हैं और मुंबई की रहने वाली हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि म्यूजिक उनकी रगो में दौड़ता है और वो बीते करीब 10 सालों से भरत नाट्यम कर रही हैं. 






करना पड़ा था स्ट्रगल


पूजा हेगड़े को अब फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक समय हो गया है. साल 2012 में उनकी पहली तमिल फिल्म 'मुगामुडी' रिलीज़ हुई और इसके बाद वो कई तमिल और तेलुगु सिनेमा फिल्मों में नजर आईं. अपनी करीब एक दशक की लंबी जर्नी को देखते हुए, पूजा का कहना है कि उनका अब तक का करियर "रोलर कोस्टर राइड" रहा है.


उन्होंने कहा, "मुझे रातोंरात सक्सेस नहीं मिली. मेरी दस साल की जर्नी एक रोलर कोस्टर राइड रही है. एक बार जब आप उस रोलर कोस्टर की सवारी से बाहर निकल जाते हैं, तो आपके बाल गड़बड़ हो जाते हैं, लेकिन आपने बहुत अच्छा समय बिताया है और आपके चेहरे पर मुस्कान आ गई है और आप कहते हैं, 'चलो इसे फिर से करते हैं.' ठीक यही मैं अपनी यात्रा के बारे में महसूस करती हूं."


यह भी पढ़ें-