सिनेमा लवर्स के लिए बेस्ट टाइम चल रहा है. एक साथ कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. वहीं 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर पहले से धमाल मचा रही है. 'महावतार नरसिम्हा' एक एनिमेटिड फिल्म है जिसका कोई प्रमोशन भी नहीं किया गया था. फिर भी ये फिल्म हर जगह छाई हुई है. ये एक कन्नड़ एनिमेटिड फिल्म है जिसे हिंदी में भी खूब पसंद किया जा रहा है. इसने कांतारा और केजीएफ जैसी फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

'महावतार नरसिम्हा' सिनेमाघरों में 25 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ छह दिन ही हुए हैं और इसने बवाल काट दिया है. वीकडे में भी फिल्म का कलेक्शन रोज बढ़ता जा रहा है. ये सिनेमाघरों पर अपनी जगह बनाकर बैठ गई है. फिल्म को 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.

केजीएफ और कांतारा का तोड़ा रिकॉर्ड

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके 'महावतार नरसिम्हा' की तारीफ की है और इसके रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा-'महावतार नरसिम्हा' (हिंदी वर्जन) दिन-प्रतिदिन अपने बढ़ते ट्रेंड के साथ सरप्राइज कर रहा है. उम्मीद है कि यह फिल्म वीक 2 में नई रिलीज 'सन ऑफ सरदार 2' और धड़क 2 और होल्डओवर टाइटल दोनों को कड़ी टक्कर देगी.

'महावतार नरसिम्हा' पहले हफ्ते में ही होम्बले की 'कांतारा' (15 करोड़) और 'केजीएफ' (21,45 करोड़) के बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है. 'महावतार नरसिम्हा' के हिंदी वर्जन ने पहले वीक में ही 25.31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

बता दें 'महावतार नरसिम्हा' पांच भाषाओं में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है. ये फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई है.

'सन ऑफ सरदार 2' को देगी टक्कर

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. जैसे ये फिल्म रोजान कमाई कर रही है उसे देखकर लग रहा है कि ये 'सन ऑफ सरदार 2' पर भारी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: अजय देवगन vs रवि किशन: स्टारडम एक जैसा, लेकिन कमाई में जमीन-आसमान का फर्क, जानें दोनों की नेट वर्थ