नई दिल्ली: संजय दत्त इन दिनों अपनी बायोपिक फिल्म 'संजू' को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पूर्व शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो में संजय दत्त और बाल ठाकरे के साथ अभिनेता शत्रुघन सिन्हा भी नजर आ रहे है. आपको बता दें कि फैंस के लिए ये वीडियो काफी दिलचस्प है.

जानिए कौन हैं संजय दत्त की जिंदगी के असली 'कमलेश', सामने आई ये VIDEO

दरअसल, संजय दत्त के पिता सुनील दत्त और बाल ठाकरे के रिश्ते को लेकर एक वाकया है जो इस वीडियो को देखने के बाद सभी के जेहन में ताजा हो जाएगा. बताया जाता है कि मुंबई ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम आने के कारण उन दिनों पूरा परिवार काफी बुरे दौर से गुजर रहा था. ऐसे में बेटे को इस मुश्किल दौर से निकालने के लिए सुनील दत्त ने हर मुमकिन कोशिश की.

सुनील दत्त कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता थे. हालांकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद उन्हें बेटे को बचाने के लिए जरा भी मदद नहीं मिली. सुनील दत्त मुंबई से कांग्रेस पार्टी के संसद भी रह चुके हैं. ऐसे में बताया जाता है कि अपने दोस्त के कहने पर सुनील दत्त ने बाल ठकरे से मुलाकात की थी. इसके बाद से संजय दत्त भी बाल ठाकरे के काफी शुक्रगुजार थे.

सोनाली बेंद्रे को 'हाई ग्रेड कैंसर', न्यूयॉर्क में चल रहा है इलाज, खुद दी जानकारी

फिल्म 'संजू' की बात करें तो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. इसके साथ ही इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड धुंआ कर दिए हैं. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म ने रणबीर कपूर ने संजय दत्त के लीड रोल को निभाते हुए उसमें जान डाल दी है.