Ranveer Singh On Alia-Ranbir: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने मंगलवार की रात को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 को होस्ट किया. इस अवॉर्ड फंक्शन में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. हर बार की तरह रणवीर अपने अलग अंदाज से सभी को एंटरटेन करते हुए नजर आए. रणवीर ने होस्टिंग के दौरान बताया कि दो साल बाद उन्हें कैसा महसूस ह रहा है. उन्होंने कहा इन दो सालों में काफी कुछ बदल गया है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal), वरुण धवन (Varun Dhawan) , रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ये सभी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. रणवीर ने आलिया-रणबीर की शादी के फंक्शन की काफी तारीफ की. उन्होंने बताया उनके पिता भी इससे बहुत खुश हुए.


आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी में परिवारवाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. आलिया-रणबीर की शादी घर पर ही हुई थी और अब दोनों जल्द ही पेरेंट्स भी बनने वाले हैं.आलिया ने जून में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.


रणबीर-आलिया की शादी को बताया बेस्ट
रणवीर ने बताया कि उनकी फैमिली को आलिया-रणबीर की शादी बहुत पसंद आई. रणवीर ने कहा- आलिया-रणबीर की शादी बेस्ट थी. छोटा सा इंटिमेट फंक्शन. उन्होंने खाने पर बहुत पैसा बचाया. मेरे सिंधी डैड भी उनकी शादी से बहुत खुश हैं.


रणवीर सिंह ने शो को होस्ट करने के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दिया है. उन्होंने खलीबली गाने पर डांस किया. उनके परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रणवीर को फिल्म 83 के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया-रणबीर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में आलिया-रणबीर के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागर्जुन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी है.


ये भी पढ़ें: KBC 14: करोड़पति बनने से चूकी ये कंटेस्टेंट, इस सवाल का जवाब जानते हुए भी कर दी बड़ी गलती


Happy Birthday Rajkummar Rao: स्ट्रगल के दिनों में पार्ले जी खाकर करते थे गुजारा, बैंक अकाउंट में होते थे इतने रूपए!