Farhan Akhtar on Don 3: बॉलीवुड के फेमस फरहान अख्तर ने अपने होम प्रोडक्शन में 'डॉन' और 'डॉन 2' बनाई. इन दोनों फिल्मों में शाहरुख खान ने 'डॉन' का रोल प्ले किया और लोगों ने उन्हें इस किरदार में काफी पसंद किया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. अगस्त 2023 में रणवीर सिंह को लेकर 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट फरहान अख्तर ने की थी लेकिन अब ये प्रोजेक्ट बंद होने की खबरें हैं.

Continues below advertisement

फरहान ने जब 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट की तो फैंस काफी खुश हुए. जब डॉन के तौर पर रणवीर सिंह को इंट्रोड्यूस किया गया तो फैंस थोड़े निराश भी हुए. इसके बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की भी अनाउंसमेंट हुई. फिल्म को लेकर चर्चे जोरों पर रहे लेकिन अब हो सकता है कि ये फिल्म डिब्बा बंद हो जाए.

सोशल मीडिया पर है 'डॉन 3' बंद होने की खबर

Continues below advertisement

फिल्मी खबरों पर बारीकी से नजरें रखने वाले सुमित कादेल ने फेसबुक पर 28 अप्रैल यानी आज एक पोस्ट शेयर किया. इसमें फिल्म डॉन 3 की दो फोटो शेयर की और लिखा कि ट्रेड सर्किल में चर्चा है कि फरहान अख्तर अपनी 'डॉन 3' को बंद कर दिया है. आधिकारिक पुष्टि के लिए अभी इंतजार करिए.

वैसे तो ये खबर पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म डॉन 3 डिब्बा बंद हो सकती है. अलग-अलग अकाउंट्स पर सभी अपनी-अपनी अटकलें लगा रहे हैं लेकिन जब तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हो जाती इस खबर को सच मानना सही नहीं होगा. फिल्म डॉन 3 में रणवीर सिंह डॉन बनकर आने वाले थे और उनके साथ लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं. 

सुपरहिट हुई थी 'डॉन' और 'डॉन 2'

साल 2006 में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म डॉन आई जो बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी. फिल्म उसी तर्ज पर बनी थी जो साल 1978 में अमिताभ बच्चन को लेकर बनाई गई थी. शाहरुख वाली 'डॉन' का क्लाइमैक्स बदल दिया गया था और वहीं से 'डॉन 2' शुरू हुई जो साल 2011 में रिलीज की गई थी. 'डॉन 2' की कहानी बिल्कुल अलग थी और लोगों ने इसमें शाहरुख के काम को काफी पसंद किया था.

जब 'डॉन 3' के लिए रणवीर सिंह की अनाउंसमेंट हुई तो फैंस काफी नाराज थे क्योंकि जब 'डॉन 2' खत्म हुई तो लास्ट में शाहरुख बाइक चलाते आते हैं और बाइक की नंबर प्लेट पर 'डॉन 3' लिखा था. तब से फैंस शाहरुख को लेकर 'डॉन 3' का इंतजार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: फेमस सिंगर Arijit Singh ने क्यों मांगी इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से माफी? जानें क्या है वजह