Aamir Khan On Namaste Culture: आमिर खान इन दिनों कपिल शर्मा के शो पर आने को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसा पहली बार है जब आमिर कॉमेडियन के शो पर पहुंचे हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे आमिर खान ने अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मामलों पर बात की और इस दौरान उन्होंने अपने मुस्लिम होते हुए हाथ जोड़कर लोगों से मिलने की वजह बताई.

Continues below advertisement

आमिर खान ने खुलासा किया कि उन्होंने पंजाब के लोगों से नमस्ते की ताकत सीखी. उन्होंने कहा- 'यह एक ऐसी कहानी है जो मेरे बहुत करीब है. हमने पंजाब में रंग दे बसंती की शूटिंग की और मुझे वहां बहुत अच्छा लगा. वहां के लोग, पंजाबी संस्कृति प्यार से भरी है. इसलिए जब हम दंगल की शूटिंग को लिए गए, वह एक छोटा सा गांव था जहाँ हम शूटिंग कर रहे थे.' 

आमिर ने सुनाया खास किस्सादंगल एक्टर ने आगे बताया- 'हमने उस जगह और उस घर में दो महीने से ज्यादा दिनों तक शूटिंग की. आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन जब मैं सुबह करीब 5 या 6 बजे वहां पहुंचता था, जैसे ही मेरी कार अंदर आई, लोग हाथ जोड़कर 'सत श्री अकाल' कहकर मेरा स्वागत करने के लिए अपने घरों के बाहर खड़े हो जाते थे. वे बस मेरा वेलकम करने के लिए इंतजार करते थे. उन्होंने मुझे कभी परेशान नहीं किया, कभी मेरी कार नहीं रोकी, मेरे पैक-अप के बाद, जब मैं लौटता, तो वे फिर से अपने घरों के बाहर खड़े होते और मुझे गुड नाइट कहते.'

Continues below advertisement

मुस्लिम होते हुए समझी 'नमस्ते' की ताकतआमिर खान ने कहा- 'मैं एक मुस्लिम फैमिली से हूं, मुझे नमस्ते में हाथ जोड़ने की आदत नहीं है. मुझे अपना हाथ उठाकर आदाब करने और सिर झुकाने की आदत है, पंजाब में उन ढाई महीने बिताने के बाद, मुझे 'नमस्ते' की ताकत का एहसास हुआ. यह एक अमेजिंग फीलिंग है. पंजाब में लोग हर किसी की बहुत करते हैं और कद के बेस पर भेदभाव नहीं करते.'

ये भी पढ़ें: Bipasha-Karan Anniversary: पहले दोस्ती, फिर हुआ प्यार...इस अंदाज में प्रपोज कर रचाई तीसरी शादी... खास है करण-बिपाशा की लव स्टोरी