नई दिल्ली: अभिनेता रणवीर सिंह शानदार एक्टिंग और डांस के साथ-साथ अतरंगी फैशन सेंस के लिए भी पहचाने जाते हैं. रणवीर सिंह ने कहा कि जब से उन्होंने अपनी पसंद का स्टाइल अपनाना शुरू किया तब से उन्होंने लोगों द्वारा उनके फैशन पर जज करने से डरना छोड़ दिया है. अपने अतरंगी फैशन के लिए लोकप्रिय रणवीर ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती कुछ वर्षों के बाद आत्मविश्वास हासिल किया और खुद को अपनी संवेदनशीलता और सौंदर्यशास्त्र के साथ स्वीकार करना शुरू कर दिया.

प्रिया प्रकाश ने लिया ऐसा चैलेंज चिल्ला-चिल्लाकर हो गया बुरा हाल, यहां देखिए VIDEO

रणवीर से पूछा गया कि क्या वह फैशन पर अतिरिक्त मेहनत करते हैं? इस पर रणवीर (32) ने मीडिया एजेंसी को एक ई-मेल साक्षात्कार में बताया, "नहीं, वास्तव में फैशन और स्टाइल के मामले में मैंने बहुत ही छोटा सफर तय किया है." उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से तड़क-भड़क अवंत-गार्डे स्टाइल की ओर आकर्षित रहा हूं. स्कूल-कॉलेज के दिनों में मैं हमेशा प्रयोग करता था और अपने हेयरकट से मैच करते हुए कपड़े पहनता था."

VIDEO: आलिया ने बताया रणबीर से शादी करना चाहती हूं, नीतू से लेकर कैटरीना सबको पता है प्लान

रणवीर ने कहा, "मैं एक अभिनेता बन गया और अपने शुरुआती कुछ सालों में मैं यह नहीं जानता था कि लाइमलाइट से कैसे डील करना है, मैं जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप होने की कोशिश कर रहा था. जैसा कोई नया अभिनेता करता है." रणवीर कहते हैं करियर के शुरुआती सालों में उन्हें बहुत ही सीधी-सादे और सुरक्षित विकल्पों को अपनाया जो उनकी पसंद के विपरीत थी. बता दें कि रणवीर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग कर रहे हैं. (एजेंसी इनपुट)