नई दिल्ली: बी टाउन के सबसे हॉट टॉपिक की बात करें तो वो है अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की शादी. प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास की शादी की तमाम खबरों के बाद अब इनकी शादी की तारीख भी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. लेटेस्ट अप्टेड की मानें तो बताया जा रहा है कि प्रियंका और निक इसी साल सितंबर में शादी कर सकते हैं. बता दें कि जिस दिन निक और प्रियंका की शादी करने की खबरें आ रही हैं वो तारीख भी काफी खास है.

VIDEO: आलिया ने बताया रणबीर से शादी करना चाहती हूं, नीतू से लेकर कैटरीना सबको पता है प्लान

दरअसल, बताया जा रहा है कि ये दोनो निक की बर्थडे यानि 16 सितंबर को शादी कर सकते हैं. इस बार निक 26 साल के हो जाएंगे. ऐसे में ये तो साफ है कि अगर प्रियंका निक से उनकी बर्थडे के दिन शादी करती हैं तो ये दोनों के ही लिए डबल सेलिब्रेशन होगा. बता दें पहले माना जा रहा था कि ये दोनों अक्टूबर के महीने में शादी कर सकते हैं. हालांकि अब निक के बर्थडे को शादी की तारीख के लिए परफेक्ट माना जा रहा है.

पहली नजर में 11 साल बड़ी देसी गर्ल को दिल बैठे थे निक जोनास, बेहद दिलचस्प है इनकी Love Story

इससे पहले विदेशी मीडिया ने ये भी कंफर्म कर दिया था कि निक और प्रियंका ने देसी गर्ल के 36 वें जन्मदिन पर सगाई कर ली थी. इसके बाद प्रियंका और निक ने पिछले हफ्ते ड्यूक प्रिंस हैरी और डचेस मेगन मर्केल से उनके घर पर मुलाकात की. प्रियंका और मेगन मार्कल काफी अच्छी दोस्त हैं. ऐसे में प्रियंका ने इस मुलाकात के दौरान निक को परिचय उन दोनों से कराया है.

बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने ब्वॉयफ्रेंड से की थी सगाई, अब Engagement Ring की तस्वीरें आई सामने, देखें

जब से प्रियंका निक को इंडिया लेकर आईं थी तभी से इनके रिलेशन की खबरों मे और ज्यादा तूल पकड़ ली थी. इसके बाद से ही प्रियंका ने अपनी फिल्म 'भारत' से भी बैकआकट कर लिया. जिसका कारण भी निक और प्रियंका की शादी मानी जा रही है. हालांकि इन सबसे बीच निक और प्रियंका ने अपने रिलेशन को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है जिसका फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है.