सुपरस्टार रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते हैं. रणवीर सिंह ने शुक्रवार को आईफा 2019 में पुरस्कार समारोह की अपनी और दीपिका के साथ की एक रोमांटिक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट की गई तस्वीर में रणवीर दीपिका के कान में कुछ कह रहे हैं और वे दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
रणवीर इन दिनों 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित फिल्म में व्यस्त हैं. रणवीर ने इसमें पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाई है. फिल्म की शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है. इस फिल्म में दीपिका भी उनके साथ दिखाई देने वाली हैं. फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं.
फिल्म के कलाकारों में बोमन ईरानी, साकिब सलीम, आदिनाथ कोठारे, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, एम्मी विर्क, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, दिनकर शर्मा, जीवा, साहिल खट्टर, धीर्या करवा, निशांत दहिया और आर. बद्री शामिल हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'गली बॉय' को भारत की ओर से ऑस्कर अवॉर्ड में भेजा गया है. जोया अख्तर की 'गली बॉय' मुंबई के धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित कहानी है. फिल्म को ऑस्कर्स में भेजे जाने से फिल्म की पूरी टीम बेहद खुश है.
Oscars 2020: भारत की तरफ से ऑस्कर जाएगी रणवीर-आलिया की 'गली बॉय'