Ranveer Ringh Movie Cirkus Release Date: रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रणवीर इन दिनों अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच उनके फैंस के लिए एक और उत्साहित करने वाली खबर आ गई है. रणवीर की अगली फिल्म 'सर्कस' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सर्कस की रिलीज डेट के साथ फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है जिसे देखकर आप काफी एक्साइटेड हो जाएंगे.


इस दिन रिलीज होगी सर्कस:


रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सर्कस' इस साल क्रिसमस के मौके 23 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके पोस्टर पर फिल्म की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट देखने को मिल रही है. फिल्म में रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े के अलावा वरुण शर्मा, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा समेत कई और सितारे नजर आएंगे.






 


सिंबा के बाद सर्कस में होगा रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह का धमाल:


'सिंबा' के बाद रोहित शेट्टी के साथ रणवीर सिंह की ये दूसरी फिल्म है. सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हालांकि फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी रणवीर की झलक देखने को मिली थी. सर्कस में एक बार फिर से दोनों अपने काम से फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 


आपको बता दें रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया अब देखना होगा 'जयेशभाई जोरदार' से एक बार फिर क्या रणवीर सिंह अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत पाएंगे


ये भी पढ़ें: 


Stop Running Anupama: सीरियल अनुपमा को बंद करने की मांग, व्यूअर्स ट्वीट कर निकाल रहे हैं गुस्सा


Jayeshbhai Jordaar: मुश्किल में रणवीर सिंह की फिल्म, सीन को लेकर मामला अदालत पहुंचा, कोर्ट ने कही ये बात