2019 फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन शनिवार देर रात जियो गार्डन में किया गया. इस अवॉर्ड इवेंट में बी टाउन से बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की. अभिनेता रणवीर सिंह को फिल्म 'पद्मावत' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा. ऐसे में रणवीर को ये अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ही थीं जिससे ये लम्हा कहीं ज्यादा खूबसूरत और यादगार बन गया.


दीपिका से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रिसीव करने पहुंचे रणवीर सिंह ने घुटनों पर बैठकर पत्नी से अवॉर्ड लिया. ऐसे में दीपिका ने भी इस लम्हे को और खूबसूरत बनाते हुए पति को किस किया. इस दौरान दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.





फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इन तस्वीरों को खूब शेयर भी कर रहे हैं. बता दें कि रणवीर सिंह ने अपनी अवॉर्ड विनिंग स्पीच में दीपिका की खूब तारीफें भी कीं.





रणवीर सिंह ने कहा, "ये लेडी मेरी लिए सबसे खास है." पति की बात सुन दीपिका खुद के इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं रख पाई और पति को गले लगा लिया.





इसके साथ ही दीपिका का रणवीर सिंह और विक्की कौशल के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस वीडियो तीनों डांस करते दिखाई दे रहे हैं साथ ही खूब मस्ती भी कर रहे हैं.





इस अवॉर्ड इवेंट से रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. इन सभी तस्वीरों में चारों के बीच काफी खूबसूरत बॉन्डिंग दिखाई दे रही हैं.





इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और विक्की कौशल मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को छशेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- ये तीनों मेरे फेवरेट हैं.