Ranveer Singh Paternity Leave: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. अब ये कपल पेरेंट्स बनने वाला है. दीपिका ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. दीपिका सितंबर में बेबी को जन्म देने वाली हैं. बेबी और दीपिका के साथ समय बिताने के लिए रणवीर सिंह पैटरनिटी लीव लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. ये छुट्टियां काफी लंबी होने वाली हैं.


जूम की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने अपने सारे वर्क कमिटमेंट पूरे कर लिए हैं. वहीं रणवीर ने अभी तक ब्रेक लेने का प्लान नहीं किया था और अब एक साल की पैटरनिटी लीव लेने का प्लान कर रहे हैं. ताकि वो दीपिका और बेबी के साथ समय बिता सकें.


ब्रेक लेने का फैसला लिया
रणवीर सिंह का शेड्यूल पहले पूरा पैक था लेकिन जबसे उनकी बैजू बाजवा की एक साल की डेट्स फ्री हुई हैं तो उन्होंने फैसला लिया है कि वो डॉन 3 और शक्तिमान से पहले कोई प्रोजेक्ट शुरू नहीं करेंगे. वो ये बचा हुआ साल वो दीपिका और बेबी के साथ बिताएंगे.


इंस्टाग्राम पर शेयर किया था पोस्ट
दीपिका और रणवीर ने 29 फरवरी को पोस्ट शेयर करके फैंस को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें बच्चों की कैप्स, शूज और बैलून बने हुए थे. साथ ही उन्होंने उसमें बताया था कि दीपिका की डिलिवरी सितंबर 2024 में होगी.


वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही फरहान अख्तर की डॉन 3 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा वो आदित्य धर की शक्तिमान में नजर आने वाले हैं. रणवीर की दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.


वहीं दीपिका पादुकोण की बात करें तो वो प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगी. इसके अलावा वो  रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आने वाली हैं. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है.


ये भी पढ़ें: बेटे के जन्म के बाद Daljiet Kaur को लोगों ने दिया था ये ताना, एक्ट्रेस ने अब किया खुलासा