Ranveer Singh Adventure Show: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के नए एडवेंचर रियलिटी शो का टीजर रिलीज कर दिया गया है. नेटेफ्लिक्स (Netflix) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले इस शो का नाम अब तक सामने नहीं आया है. लेकिन रणवीर ने अपने अपकमिंग शो के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर कर फैन्स की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. इस रियलिटी शो के साथ 83 (Film 83) स्टार रणवीर सिंह डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.


जंगलों में बवाल कांटे रणवीर सिंह


दरअसल हाल ही में अपने नए एडवेंचर रियलिटी शो के ऑफिशियल टीजर को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा है कि जगंल, जगंल पता चला है कि जंगल में घमासान मचाने का वक्त आ गया है. तो सेफ्टी गिएर बांध लो, क्योंकि कभी भी कुछ भी हो सकता है. बाकी की जानकारी कल बताई जाएगी. टीजर वीडियो में आपको सिर्फ घना जंगल ही दिखाई देगा. रणवीर सिंह के इस लेटेस्ट शो का ऐलान बीते महीने ही कर दिया गया था. मशहूर बियर ग्रिल्स की तर्ज रणवीर सिंह भी नेटफ्लिक्स पर जंगलों में खतरों से खेलते नजर आएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि बड़े बजट के इस शो में काफी मजा आने वाला है. 






हली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे रणवीर सिंह


अब तक फैन्स को अपनी फिल्मों से एंटरटेन करने वाले रणवीर सिंह अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है. नेटफ्लिक्स पर अपने अपकमिंग एडवेंचर शो के टीजर के साथ रणवीर सिंह का ओटीटी डेब्यू भी कन्फर्म हो गया है. अपने फिल्मी करियर में पद्मावत, लुटेरा, गुंडे और बैंड बाजा बारात (Band Baja Barat) जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले रणवीर सिंह इस शो में भी बवाल जरूर मचाएंगे. 


Aamir Khan: आखिर चलती ट्रेन में आपको गोलगप्पा कहां से खाने को मिल गया? फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने आमिर खान से पूछा सवाल


Mahima Chaudhry Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कहा-एक्ट्रेस के लिए करें दुआ