Deepika Ranveer Viral Conversation: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जब भी किसी कार्यक्रम में साथ नजर आते हैं तो ये कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कुछ लाइटमूमेंट्स शेयर करते नजर आते हैं. हाल ही में, जब वे यूएस में थे, रणवीर दीपिका के साथ एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गए. हालांकि कोंकणी में रणवीर के अनोखे अभिवादन ने शो को चुरा लिया, अभिनेता ने बाद में खुलासा किया कि वह भाषा क्यों सीखना चाहते थे और खुलासा किया कि वह अब कोंकणी को "निर्बाध रूप से" समझ सकते हैं.


इस इवेंट के कई वीडियो सामने आए हैं और इनमें रणवीर का मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो में से एक में रणवीर को कोंकणी सीखने की बात करते हुए देखा जा सकता है. उनका कहना है कि वो ये भाषा इसलिए सीखना चाहते थे ताकि दीपिका अपने बच्चों से उस भाषा में बात न करें जिसे वह समझ नहीं सकते.


उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसी स्थिति में आ गया हूं जहां मैं पूरी तरह से कोंकणी को समझ सकता हूं. लेकिन इसके पीछे एक कारण है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जब हमारे बच्चे होंगे, तो मैं नहीं चाहता कि उनकी मां मुझे समझे बिना कोंकणी में उनसे मेरे बारे में बात करें.". रणवीर की इस बात पर ऑडियंस जोर जोर से हंसने लगी. इसके बाद दीपिका ने इस घटना के बारे में एक किस्सा सुनाया कि आखिर वो क्यों कोंकणी सीखना चाहते थे. दीपिका ने कहा, "तो, वह एक दिन मेरे पास आता है और कहता है, 'बेबी, मैं कोंकणी सीखना चाहता हूं.' और मैं ऐसी थी, 'यह वास्तव में प्यारा है.' मैं सिंधी सीखने की भी कोशिश करूंगी. वह सिंधी नहीं जानते. और फिर समय के साथ बातचीत में यह सामने आया कि यह मेरे बारे में नहीं था, वो कोंकणी इसलिए सीखना चाहते थे ताकि मैं बच्चों को इसके खिलाफ न कर दूं.'' रणवीर ने तुरंत जवाब दिया, "मैं नहीं चाहता कि वे कोड भाषा में बोलें जहां मुझे नहीं पता हो कि क्या हो रहा है."  


ये भी पढ़ें:- Mumtaz Rajesh Khanna Bonding: जब मुमताज़ की शादी की खबर सुन राजेश खन्ना का हआ ऐसा हाल, कहा था- मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया









इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस इवेंट के रणवीर के एक और वीडियो में अभिनेता कोंकणी में दर्शकों का अभिवादन कर रहे हैं और दीपिका उनके लिए चीयर कर रही हैं. बता दें कि रणवीर और दीपिका ने 14-15 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में सिंधी और कोंकणी परंपराओं के अनुसार शादी की. बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में साथ काम करने वाले इस जोड़े ने अपनी शादी के बाद कबीर खान की 83 में स्क्रीन स्पेस साझा किया. जहां रणवीर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और सर्कस जैसी फिल्मों में अभिनय करेंगे, वहीं दीपिका के पास शाहरुख खान की पठान और ऋतिक रोशन की फाइटर उनके पेशेवर लाइन-अप में हैं.


ये भी पढ़ें:- Janhvi Kapoor On Mother: मां श्रीदेवी की बताई गलत स्पेलिंग को 8 साल तक सही मानती रहीं जान्हवी कपूर, जानें पूरा मामला