Ranveer Singh Shares Photo With Mahendra Singh Dhoni: आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है. हालांकि इस बार टीम में पूर्व कप्तान यानि महेंद्र सिंह धोनी नजर नहीं आएंगे. लेकिन इस वक्त उनकी एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे बी-टाउन के एक्टर रणवीर सिंह ने शेयर किया है.


रणवीर सिंह ने शेयर की महेंद्र सिंह धोनी के साथ तस्वीरें 


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भले ही महेंद्र सिंह धोनी फैंस को ना दिखाई दें. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा बरकरार है. हाल ही में एक्टर रणवीर सिंह धोनी से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने धोनी के साथ अपना फैन मोमेंट अपने फैंस को दिखाया. दरअसल रणवीर सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन है. अक्सर वो इसका सबूत देते हुए भी नजर आ चुके हैं.



तस्वीर शेयर कर रणवीर सिंह ने लिखी अपने दिल की बात


महेंद्र सिंह धोनी के साथ शेयर की गई इन तस्वीरों में से एक में एक्टर धोनी को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वो माही को किस कर रहे हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा - ''मेरा माही..मेरा हीरो..'' तस्वीरों में धोनी और रणवीर के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. जिसपर दोनों के फैन भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.



राम चरण से भी मिले थे महेंद्र सिंह धोनी


वहीं रणवीर सिंह से पहले महेंद्र सिंह धोनी साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण के साथ नजर आए थे. ये फोटो राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी. जोकि काफी वायरल भी हुई थी. बात करें रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की तो रणवीर सिंह बहुत जल्द फिल्म ‘डॉन 3’ में नजर आने वाले हैं. जिसका ऐलान कुछ वक्त पहले ही किया गया था.  


ये भी पढ़ें-


Throwback Bollywood: जब फिल्म की शूटिंग के बीच सलमान खान ने मार दी थी शाहरुख खान को गोली, जानिए फिर क्या हुआ