This Actor Become Star Of Bollywood: सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स की फोटोज़ वायरल होती रहती हैं. आज एक एक्टर की बचपन की फोटो सामने आई है. फोटो में दिख रहा ये क्यूट बच्चा अब बॉलीवुड का हैंडसम स्टार बन गया है. बचपन में ही इस एक्टर को एक्टिंग का शौक चढ़ गया था. ये एक्टर सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर विलेन बनकर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुका है. इस एक्टर ने कुछ सालों पहले बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना से शादी भी रचाई है. 


ये क्यूट बच्चा बन गया हैंडसम बॉलीवुड स्टार
क्या आप फोटो में देख रहे इस बच्चे को पहचान पा रहे हैं. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बता देते हैं. बचपन की ये फोटो किसी और की नहीं बल्कि रणवीर सिंह की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह ने रेड और व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी है. वह शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक हाथ में टॉय गन और सनग्लासेस पहने हुए दिखाई दे रहे रणवीर सिंह बचपन से ही फिल्मी थे.


 






करियर की पहली सफल फिल्म
रणवीर सिंह ने साल 2010 में 'बैंड बाजा बारात' से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, ये फिल्म कमाई के मामले में औसत साबित हुई थी, लेकिन रणवीर सिंह की एक्टिंग को खूब सराहा गया था. उनके करियर की पहली सफल मूवी 'राम लीला' थी, जिसमें उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ दिखी थी. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म हिट साबित हुई थी. 






पर्दे पर दिखाई अपनी खलनायकी
रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर विलेन बनकर भी ऑडियंस को इम्प्रेस कर चुके हैं. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाया था. उन्होंने पर्दे पर अपनी ऐसी अदाकारी दिखाई कि फिल्म के हीरो शाहिद कपूर भी फीके पड़ गए थे. रणवीर सिंह हर किरदार को पर्दे पर बहुत संजीदगी से निभाते हैं. 


शाहरुख खान को किया रिप्लेस
वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2023 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. इसमें उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने स्क्रीन शेयर किया था. करण जौहर (Karan Johar) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे थे. अब रणवीर सिंह बहुत जल्द 'डॉन 3' (Don 3)  में नजर आएंगे. इस मूवी में उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को रिप्लेस किया है.


यह भी पढ़ें-जब Ranbir Kapoor ने ली थी इस सुपरस्टार से टक्कर, 16 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर हुआ था बुरा हाल, डिजास्टर साबित हुई फिल्म