Ranjeet on Rajesh Khanna: 70 और 80 के दशक में एक ऐसा एक्टर था जो हमेशा निगेटिव रोल करता था. उनका खौफ इतना हो गया था कि रियल लाइफ में भी लोग उन्हें गलत समझने लगे थे जबकि रियल लाइफ में वो रील लाइफ से बिल्कुल स्वभाव के हैं. उस एक्टर का नाम रंजीत है जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं. हाल ही में उन्होंने उस दौर की पार्टीज के बारे में कुछ खुलासे किए हैं.


दिग्गज अभिनेता रंजीत ने एक इंटरव्यू में उस दौर की पार्टीज के बारे में कुछ बातें बताई हैं. उन्होंने उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना की कुछ हरकतों पर भी खुलासे किए हैं. चलिए आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं जिनके बारे में रंजीत ने खुलकर बात की है.


रंजीत ने किए राजेश खन्ना को लेकर खुलासे


दिग्गज अभिनेता रंजीत ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि साल 1970 और 1980 तक जो भी पार्टी होती थी उनके बारे में बात की है. रंजीत ने खुलासा किया कि फिल्मों में उन्हें दिखाया गया है कि वो खूब सिगरेट और शराब पीते थे लेकिन रियल लाइफ में उन्होंने कभी ये सबकुछ नहीं लिया. उन्होंने ये भी बताया कि किसी भी पार्टी में वो शराब नहीं पीते थे जबकि उनके दोस्त पीते थे और वो सॉफ्ट ड्रिंक ले लिया करते थे.






ANI से बातचीत के दौरान रंजीत ने बताया कि उनका घर जुहू में था और वो अक्सर शाम में दोस्तों के साथ पार्टी करना पसंद करते थे. रंजीत बताते हैं कि उनके घर में अक्सर पार्टीज होती थीं जिसमें परवीन बाबी, मौसमी चटर्जी और नीतू कपूर जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेस आती थीं और बेहतरीन डिशेज कभी-कभी बना भी देती थीं. वहीं उस दौर के सुपरस्टार्स सुनील दत्त, राज कुमार, संजय खान, फिरोज खान, धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा भी पार्टी का हिस्सा हुआ करते थे. पार्टी में कोई अगर समय का पाबंद होता था तो वो राजेश खन्ना हैं जो एलकोहल जरूरत से ज्यादा पीते थे लेकिन स्टेबल रहते थे.


उन्होंने कहा कि राजेश खन्ना पार्टी में पूरी बोतल पी जाया करते थे लेकिन अगले दिन समय पर काम पर पहुंचते थे. राजेश खन्ना पार्टी के जितने शौकीन थे काम को लेकर भी उतने ही पैशनेट थे. रातभर पार्टी करने के बाद भी वो अगले दिन कई-कई फिल्मों की शूटिंग करने पहुंच जाते थे और यही बात उनको सबसे अलग बनाती थी. रंजीत ने राजेश खन्न के बारे में बताया कि आमतौर पर जब हम लोग पार्टी करते थे तो अगले दिन 2 बजे तक नींद नहीं खुलती थी लेकिन वो 10 बजे की शिफ्ट में पहुंच जाते थे. उनका ब्रेकफास्ट, लंचटाइम और डिनर सभी का एक टाइम था जिसे वो समय-समय पर पूरा किया करते थे.


रंजीत की फिल्में


साल 1971 में बंगाली फिल्म इंटरव्यू से रंजीत ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में विलेन के तौर पर खास जगह बनाई. रंजीत ने 'बॉबी', 'शराबी', 'याराना', 'लावारिस', 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.


यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय-अजय होंगे आमने-सामने, इससे पहले इन फिल्मों में साथ नजर आए दोनों, जानें क्या था उन फिल्मों का हाल